news

सहरसा में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुआ सम्पन्न , Mobile news 24

सहरसा में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुआ सम्पन्न , Mobile news 24

आज उप विकास आयुक्त, सहरसा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण, यांत्रिकरण एवं गरमा आच्छादन की समीक्षा की गई। गरमा आच्छादन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गरमा मौसम शुरू हुआ है, जिसमें अनुदानित दर पर कुल 1499.70 क्विं॰ प्राप्त बीज के विरूद्ध 1499.70 क्विं॰ का वितरण 19324 किसानों के बीच किया गया, जो शत प्रतिशत है तथा राज्य में बीज वितरण में जिला का चैथा स्थान है। यहां गरमा फसल आच्छादन कुल लक्ष्य 48386.00 हे॰ के विरूद्ध 20664.00 हे॰ का आच्छादन किया जा चुका है, जो 43 प्रतिशत है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गेहूं कटनी तेजी से हो रही है, जिसके समाप्त होते ही यहां प्रायः किसान मूंग की खेती करते है। ठप्भ्।छ ।च्च् पर आच्छादन का डाटा इन्ट्री करने में सहरसा में चैथे स्थान पर है। कृषि यांत्रिकरण योजना 2022-23 में कुल आवंटित लक्ष्य 1.68 करोड़ रूपए के विरूद्ध सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) द्वारा बताया गया कि 1.59 लाख की उपलब्धि की गयी है, जो 95 प्रतिशत है। कृषि यांत्रिकरण योजना में जिला की रैंकिग 15वां है। जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया पूर्व में चयनित कन्दाहा के 37 हेक्टेयर चैर क्षेत्र के अतिरिक्त प्रखंड महिषी के मनोवर, सोनवर्षा के सहसौल में 18 एकड़, सŸारकटैया के बिहरा में 17 एकड़, सिमरी बख्तियारपुर के तरियामा में 60 एकड़ एवं सलखुआ के हरेबा में 22 एकड़ में मत्स्यपालन क्षेत्र विकसित करने हेतु चैर क्षेत्र कलस्टर चयन किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि चैर क्षेत्र के लिए इन सबके अतिरिक्त पांच नये कलस्टर का चयन करते हुए अधिक से अधिक क्षेत्र का समावेश कर मत्स्यपालन किया जाय। डी॰पी॰एम॰ नाबार्ड द्वारा बताया गया कि भारत सरकार अंतर्गत नाबार्ड द्वारा संचालित नौहट्टा एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा उत्पादित मखाना आॅनलाईन मार्केटिंग प्लेटफार्म डल् ैज्व्त्म् ैमससमत ।चच पर बिक्री हेतु उपलब्ध है एवं सिमरी बख्तियारपुर एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा उत्पादित आम बिक्री हेतु उपलब्ध होगा। महाप्रबंधक उद्योग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यंत पिछड़ा/महिला/युवा उद्यमी योजना के तहत चयनित कुल आवेदक 284 को र्पशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि मखाना विकास योजना अन्तर्गत प्राप्त भौतिक लक्ष्य 140 हे॰ के विरूद्ध 140 हे॰ में मखाना बीज का वितरण किया गया है। बाग उत्थान योजना के तहत कुल भौतिक लक्ष्य 68484 के विरूद्ध भौतिक उपलब्धि अनुरूप 48971 पेड़ों की रंगाई-पुताई का कार्य पूरा किया गया है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला वन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, प्राचार्य मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, जिला परामर्शी, जिला कृषि कार्यालय, सहायक निदेशक, रसायन, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक, उद्यान, डी॰डी॰एम॰ नाबार्ड, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र आदि ने भाग लिया।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सहरसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *