सिकटा के बैशखवा चौक पर डीपीएस स्कूल का छप्पर गिरने से दर्जनों छात्र व छात्राएं घायल .
खबर पश्चिमी चम्पारण जिला के सिकटा प्रखण्ड के बैशखवा चौक की है जहाँ शनिवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया तेज चक्रवातीय आँधी के साथ जमकर बारिश हुई और वही आँधी और चक्रवात के वजह से कई जगह पेड़ गिरे तो कई घरों की छप्पर भी उड़ गयी आपको बता दे की सिकटा प्रखण्ड के गोपालपुर थाना के बैशखवा चौक पर ᴅ.ᴩ.ꜱ स्कूल एव रूरल कोचिन इस्स्टियूट का छप्पर उड़ गया जिसमे एक दर्जन छात्र एवं छात्राएं घायल हो गई। वही कोचिन के शिक्षक आजाद सर भी जख़्मी हो गए घायल छात्रो मे बैशाखवाँ के साहिद अली,जरीना खातून,तौफ़ा अजरत इत्यादी का नाम शामिल है। ये सभी छात्र 10 वीं कक्षा के छात्र है। ये कोचिन मे पढ़ने के लिए आए हुई थे और अभी क्लास चल हि रही थी की इसी बिच तेज आँधी आ गई और कमरे का छप्पर उड़ गया।