ईएनटी सर्जन डाॅ.आदित्य ने मरीजो में अपनी कामयाबी का फिर बढा़या भरोसा | Mobile news 24
गंभीर गले की बीमारी से जूझ रहे मरीज़ का किया सफल आपरेशन,मरीज़ के परिजनों ने दी दुवाएं
सुलतानपुर धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर की परिभाषा को परिभाषित कैसे की जाती है,इसे देखना है तो जिला अस्पताल आएं और नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डाॅ.आदित्य तिवारी से मिलकर,ईलाज करवाकर पता करिये,बताते चले की सरकारी अस्पताल में यूं तो कई नाक,कान और गला रोग विशेषज्ञ आए और चले गये,लेकिन आपरेशन के नाम पर सन्नाटा ही रहा,इस बीच डाॅ.आदित्य तिवारी भी अस्पताल में रहें बावजूद इसके जिला अस्पताल में नाक,कान,गला का आपरेशन ही हो रहा था,इसी बीच डाॅ.आदित्य तिवारी (एम्स दिल्ली)चले गए लंबे समयय तक एम्स में सेवाएं देने के पश्चात पुनः जिला चिकित्सालय में सेवाएं शुरू की और उनके ऊपर सबसे बडी चुनौती अस्पताल में मरीजो के लिए सर्जरी शुरू करना,इस समस्या का हल मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल और डाॅ.आदित्य तिवारी के द्वारा गहन मंत्रणा के बाद आखिर में हल निकल ही आया,जिसकी शुरूआत बीते वर्ष दिसम्बर से हुई,
अस्पताल की न्यू इमरजेंसी की ओटी में नाक,कान और गले रोग से ग्रसित मरीजो को प्रत्येक बुद्ववार को डाॅ.आदित्य नारायन तिवारी द्वारा सर्जरी की जा रही है,अबतक दर्जनों मरीजो का सफल आपरेशन अंजाम देने वाले डाॅ.तिवारी का कहना है की अस्पताल के मुखिया डाॅ.एससी कौशल का मार्गदर्शन और साथी डाक्टर व स्टाफ के सहयोग से मरीजो के लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास है,आगे भी कोशिश रहेगी की कुछ बेहतर करता रहूं,सूत्रों की माने तो सीएमएस डाॅ.कौशल और ईएनटी सर्जन डाॅ.तिवारी का प्रयास रहता है की मरीज़ सीधे आए,अपनी बीमारी को छिपाएं नही,उनका उपचार किया जाएगा,किसी प्रकार की शिफारिश की आवश्यकता नही है,बीते बुद्ववार को डाॅ.आदित्य नारायन के द्वारा आपरेशन में एक गले के रोग से ग्रसित मरीज का आफरेशन किया गया,जो पूरी तरह सफल रहा,डाॅ.तिवारी के हुनर से मरीज के परिजनों में खुशी का ठिकाना ना रहा,परिजनों ने डाक्टर तिवारी को आपरेशन की कामयाबी पर दुवाएं दी।