जॉन और अभिषेक के बाद, अब एक बार फिर बड़े परदे पर देखने को मिलेगी “दोस्ताना”
जी हां दोस्तों आपको बता दें की करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने ‘दोस्ताना 2’ पर काम शुरू कर दिया है और फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। साथ ही अब फिल्म को लेकर लीड स्टारकास्ट भी तय हो चुकी है और लीक भी हो चुकी है। खबर है कि फिल्म की लीड स्टारकास्ट – जान्हवी कपूर, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव पर फाईनल हो चुकी है।
गौरतलब है कि राजकुमार राव के साथ करण जौहर काफी समय से काम करना चाह रहे थे। वहीं कार्तिक आर्यन काफी समय से धर्मा का प्रोजेक्ट पाने की कोशिशें कर रहे थे। तो अब इन दोनों की ही दिल की बात पूरी होने जा रही है। dostana 2 starcast
आपको ये भी बता दें की कुछ ही दिन पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी करण जौहर के घर से निकलते देखा गया था। ऐसे में कुछ लोगो का कहना ये भी है कि वाकई फिल्म की लीड स्टारकास्ट – राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर रहते हैं या फिर फिल्म की आधिकारिक घोषणा के साथ ही फिल्म में कोई फेरबदल होता है। dostana 2 starcast
इस व्यक्ति ने रक्षा मंत्रालय को 1.08 करोड़ दिया दान
धर्मा प्रोडक्शन के हाल फिलहाल चल रहे हालात की बात करें तो धर्मा प्रोडक्शन्स ‘कलंक’ के फ्लॉप होने के बाद से काफी सोच समझकर प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ा रहा है। फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज़ स्टारर “ड्राइव” डब्बागुल्ल हो चूका है, वहीं वरूण धवन की ‘रणभूमि’ पर भी रोक लग चुकी है। ऐसे में देखना है कि ‘दोस्ताना 2’ पर काम कैसे आगे बढ़ता है।
आपको बता दें की ‘दोस्ताना 2’ पर काम 2014 में ही शुरू हो गया था। माना जा रहा था कि फिल्म में फवाद खान फाईनल भी हो चुके हैं लेकिन फिर पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर भारत में बैन लग गया और इसके बाद फिल्म की न्यू स्टारकास्ट बनाई गयी। dostana 2 starcast