“ऋतिक मेरी सभी उम्मीदों पर खरे उतरे है” – आनंद कुमार
ऋतिक रोशन ने इस किरदार में खुद को बखूबी उतार लिया है और आनंद कुमार की सभी अपेक्षाओं को पार करते हुए, दर्शकों के बीच सराहना का पात्र बने हुए है। बिहार के कोचिंग सेंटर से आनंद कुमार के पूर्व छात्र भी हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋतिक की सराहना करते हुए नज़र आये थे। hrithik roshan anand kumar
आनंद कुमार स्वयं सुपरस्टार की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। गणितज्ञ ने ऋतिक की तारीफ़ करते हुए लिखा,”ऋतिक मेरी सभी उम्मीदों पर खरे उतरे है। मेरे कई पूर्व छात्रों ने मुझे फ़ोन कर के और यहां तक कि व्हाट्सएप पर मैसेज कर के कहा कि सुपर 30 का ट्रेलर देखने के बाद वे नॉस्टैल्जिक महसूस कर रहे है। उन्हें ऐसा लगा जैसे वे उस दौर में वापस चले गए हैं और ऋतिक को पढ़ाते हुए देख कर उन्हें लगा जैसे मैं उन्हें स्क्रीन पर पढ़ा रहा हूं।”
आज दोपहर की बड़ी खबरें | 18th June 2019
आनंद कुमार अपने किरदार के लिए अभिनेता द्वारा किये गए प्रयास से काफ़ी प्रभावित है। आनंद कुमार ने साझा किया,”ऋतिक के सोचने का तरीका बहुत अलग था और जिस तरह उन्होंने इस किरदार को खुद के भीतर उतारा है वह बेहद सरहानीय है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वह जितना हो सके उतना एक साथ बैठना चाहते हैं, और रियल लाइफ वीडियो देखना चाहते हैं। ” सुपर 30 में वास्तविक जीवन के शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे अभिनेता को पूर्णता के साथ हावभाव अपने किरदार में ढालने के लिए सराहना मिल रही है। hrithik roshan anand kumar
सुपरस्टार ऋतिक को चारों ओर से प्रशंसा मिल रही और अपने अद्भुत अभिनय के लिए वह आनंद कुमार के परिवार के सदस्यों के बीच भी प्रशंसा का पात्र बन हुए है। गणितज्ञ ने साझा किया,”मेरे घर में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक, हर कोई यही बात कर रहा है कि ऋतिक ने मेरे चरित्र और मेरे हावभाव का सार उस स्तर तक पकड़ लिया है कि उन्होंने मेरे हाथों की हरकतों को भी बखूबी अपने किरदार में उतार लिया है।” hrithik roshan anand kumar
एक मिर्च रोजाना खाने के फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे आप।
ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक गणितज्ञ के किरदार में नज़र आएंगे, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपने अब तक के फिल्मी सफ़र में अपनी विभिन्न फिल्मों में बहुमुखी भूमिकाओं के साथ हमेशा दर्शकों और आलोचकों को सरप्राइज करते आये है। hrithik roshan anand kumar