मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल पर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा अचानक मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान एक्सप्रेसवे से गुजर रही एक महिंद्रा थार और एक इनोवा कार को रुकवाया गया।
जांच में सामने आया कि दोनों वाहनों पर विधानसभा का फर्जी पास लगा हुआ था। इसके अलावा थार के शीशों पर नियमों के खिलाफ काली फिल्म भी चढ़ी हुई पाई गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने भिजवा दिया।
इस मामले में वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में चालकों ने स्वीकार किया कि टोल टैक्स से बचने के लिए फर्जी पास का इस्तेमाल किया जा रहा था।
इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में रेस लगाते हुए एक बुलेट बाइक और टोयोटा कैमरी कार को भी पकड़ा गया। दोनों वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते पाए गए, जिसके बाद उन्हें भी सीज कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि काशी टोल से रोजाना बड़ी संख्या में विधानसभा पास लगी गाड़ियां बिना टोल चुकाए गुजरती हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना और एसओ अजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

