महिला ग्राम प्रधान को गांव के सरकारी कुएं में कब्जा किए दबंगों ने दी धमकी | mobile news 24
महिला ग्राम प्रधान को गांव के सरकारी कुएं में कब्जा किए दबंगों ने दी धमकी
चरखारी (महोबा) चरखारी विकासखंड के ग्राम पंचायत सोहजना की महिला प्रधान अनुराधा ने दबंगों द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए आज एक शिकायती तहरीर थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी चरखारी को देते हुए बताया कि वह ग्राम सोहजना की प्रधान है गांव के ही दबंग मदन, तारा, रामनारायण, आशीष आदि जो हरिजन हैं और जिन्होंने सरकारी जमीन एवं सरकारी कुएं में कब्जा कर लिया है, जिससे गांव के विकास कार्य अवरुद्ध हैं ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि उन्होंने गांव के उपरोक्त कुएं में सुंदरीकरण एवं मरम्मत के लिए कार्य योजना भी बनाई है,
लेकिन कुएं में दबंगों के कब्जे की वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहा, शिकायती पत्र में गांव के दबंग मदन, तारा, रामनारायण, आशीष आदि लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सरकारी पट्टे की जमीन को बेच दिया है, एवं सरकारी जमीन में कब्जा किए हुए हैं, व सरकारी कुए पर कब्जा कर लिया है, शिकायती पत्र में बताया गया है कि पूर्व में कई बार प्रशासन द्वारा दबंगों को सरकारी जमीन को खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन सरकारी जमीन खाली ना करके उल्टा ग्राम प्रधान व उसके परिवार जनों को अभद्र गालियां देने के साथ ही हरिजन एक्ट और छेड़खानी जैसे फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकियां दी जा रहीं हैं,
ग्राम प्रधान अनुराधा द्वारा बताया गया कि सरकारी जमीन व कुएं में कब्जे से कुएं का मरम्मत कार्य व सुन्दरीकरण नहीं हो पा रहा, एवं ग्राम विकास नहीं हो पा रहा है, उप जिलाधिकारी चरखारी श्वेता पांडे ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षकों की टीम गठित कर मौके पर पुलिस के साथ जाकर पैमाइश करके मामले के निस्तारण के निर्देश दिए