newspoliticsदिल्लीराज्य

नए अपराधिक कानून के तहत रेहड़ी पटरी वाले पर एफआईआर होना चिंताजनक

रकार बारिश से मरने वालों परिवारजनों करोड़ का मुआवजा तुरंत दे-  – देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 1 जुलाई, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में जल भराव के कारण हुई मौतें हादसा नही हत्या है। सरकार में बैठे वो लोग इन हत्याओं के असली गुनहगार है जो अपने हित और स्वार्थ सिद्धि के लिए डूबती दिल्ली को देख रहे है और इस विनाश पर अगर विपक्ष सवाल पूछ रहा है तो सत्ताधारी दल नूरा कुश्ती कर रहे है। मंत्री आतिशी द्वारा सोशल मीडिया पर एक नोट सार्वजनिक करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है जबकि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण 11 मौतें हुई जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्री द्वारा बयान कि केवल डूबने से मरने वालों को ही सरकार मुआवजा देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस व अस्पताल की जांच को आधार बनाकर डूबने से हुई मौतों को छिपाने का प्रयास उसी तरह कर सकती है, जिस प्रकार कोविड महामारी में सरकारां ने बयान दिया कि आक्सीजन की कमी से कोई मौत नही हुई थी। उन्होंने मांग की कि सरकार कोविड से मरने वालों को 1 करोड़ मुआवजें की भांति बारिश के कारण मरने वालों के परिवारों को कम से कम 1 करोड़ का मुआवजा तुरंत दिया जाए।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए जिनकी केन्द्र सरकार 14 फरवरी, 2024 को घोषणा की थी, यह कानून 1 जुलाई से लागू होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दिल्ली पुलिस द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे रेहड़ी पटरी लगाकर अजीविका चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना केन्द्र सरकार द्वारा सीधा गरीब आदमी की रोजी रोटी पर हमला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब रेहड़ी पटरी, खोमचा वालों के संरक्षण और उनकी अजीविका को सुरक्षित रखने के लिए काम करती रही है।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने रेहड़ी पटरी आजीविका तथा संरक्षण कानून 2014 बनाकर रेहड़ी पटरी वालों को संरक्षण दिया था। परंतु केन्द्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण दिल्ली में रेहडी पटरी कानून लागू नही हो सका। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जिस तरह हर रेहड़ी पटरी वालों से उगाही करती है वह किसी से छुपा नहीं है। आज रेहड़ी पटरी वाले पर हुई एफआईआर कहीं उगाही से जुड़ा मामला तो नहीं।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोज़गारी के कारण जहां परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है

, ऐसे में पिछले कुछ वर्षों में अजीविका चलाने के लिए रेहड़ी पटरी लगाने वालों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि  दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम अगर कांग्रेस द्वारा बनाया गया रेहड़ी पटरी आजीविका तथा संरक्षण कानून 2014 को लागू करने का काम करती तो भारतीय न्याय संहिता कानून की कार्यवाही से लाखों रेहड़ी पटरी वालों की अजीविका संरक्षित हो सकेगी और यह निगम, पुलिस व अन्य लोगों की उगाही का शिकार से बच पाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *