भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो गई है
तीन दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरत (UAE) से लौटे केरल के कोल्लम में एक मरीज़ को पॉजिटिव पाया गया है । केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मरीज में तेज बुखार और शरीर पर छाले जैसे लक्षण देखे गए, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।जॉर्ज ने बताया कि शख्स विदेश में मंकीपॉक्स के मरीज के संपर्क में था। वहीं, मरीज के संपर्क में आए उसके माता-पिता, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर समेत फ्लाइट में साथ आने वाले 11 यात्रियों की भी जांच की जाएगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया था। हालांकि बाद में उसकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी ,हालाँकि केरल में मोंकीपॉक्स की पुस्ती के बाद देश में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है