G20 Summit: सम्मेलन में शामिल होने 7 सितंबर को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
दिल्ली में 9-10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी को देखते हुए दुनिया के अलग-अलग देशों के कई शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी 7 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे है। वह 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं।
- दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन
- दुनिया के अलग-अलग देशों के कई शीर्ष नेता इस सम्मेलन में होंगे शामिल
- 7 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचेंगे
G-20: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी मौजूद होंगे। दुनिया के अलगअलग देशों के कई शीर्ष नेता इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।
7 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे बाइडन
भारत भी गर्मजोशी से इनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच खबर है कि 7 सितंबर को जो बाइडेन दिल्ली पहुंचेंगे। बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया की जो बाइडन 7 को दिल्ली पहुंचेंगे और अगले दिन यानि 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
9-10 को जी20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि शनिवार और रविवार (9 और 10 सितंबर) को राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां वह जी20 भागीदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए कई संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।