Girl Murder: दूसरे लड़के से अफेयर का शक, GF की हत्या कर लाश को बाइक पर लेकर घूमता रहा युवक; गिरफ्तार
भदोही पुलिस ने एक युवा की हत्या का खुलासा किया है।एक सितंबर को किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग के दौरान हुई।
इस मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जीआईजी मिर्जापुर ने हत्या का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये और एसपी ने 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। वाराणसी की 17 वर्षीय किशोरी की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। एक सितंबर को किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कंचनपुर गेट भिखारीपुरी मंडुआडीह वाराणसी निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव ने किशोरी का महामनापुरी कालोनी के एक कमरे में गला दबाया और जमीन पर पटक दिया। सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसने खोजवां बाजार से लोहे का बक्सा, रस्सी और प्लास्टिक का पाइप खरीदा। लौटकर कमरे पर आया और रात नौ बजे शव को बक्से में भरकर अपनी बाइक के पीछे बांधकर कालोनी के पास के पंप से बाइक में तीन सौ रुपये का पेट्रोल भराया।शव फेंकने के लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ते-ढूंढ़ते गोपीगंज थाना के लाला नगर टोल प्लाजा के पास आ गया। टोल प्लाजा के पास खेत की झाड़ियों में बक्सा गिरा दिया। किशोरी की शिनाख्त न हो सके इसके लिए उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर चेहरा जला दिया। दो सितंबर को स्थानीय लोगों ने बक्सा और उसमें अधजला शव देखा। पुलिस के लिए हत्या का राजफाश करना चुनौती थी, दस दिन में कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और आखिरकार हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया।
खंगाले गए 200 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बुधवार को जानकारी दी कि शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की छह टीम लगी थीं। लालानगर टोल प्लाजा के पास कन्हैयालाल गुप्ता की मिठाई की दुकान के आगे लगे सीसीटीवी में उसकी बाइक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। वह वाराणसी की ओर से आता दिखा था। पुलिस ने वाराणसी रूट पर दो सौ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अंतिम स्थान भिखारीपुर महामनापुरी कालोनी के पास पेट्रोल पंप पर उसकी बाइक और कुछ हिस्सा दिखाई दिया। पंप कर्मियों ने जानकारी दी कि वह अक्सर पेट्रोल भराता है, इससे स्पष्ट हो गया कि वह आसपास के क्षेत्र का ही है।
दो लड़कों से था किशोरी का अफेयर
गिरफ्तार हत्यारे उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। एक साल पहले उसकी मुलाकात किशोरी से उसके जन्मदिन पर हुई थी। इसके बाद से दोनों में नजदीकी बढ़ी। उसने महामनापुरी कालोनी में किराए का मकान ले रखा था। उसी में किशोरी दिन भर उसके साथ रहती थी और शाम को घर चली जाती। 20 दिन पूर्व उसे जानकारी हुई कि किशोरी का उसके पड़ोस के युवक के साथ चक्कर है। उसने मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। इससे उसने हत्या करने की योजना बनाई।
पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम
हत्या का राजफाश करने में जुटी पुलिस टीम को जीआइजी मिर्जापुर ने 25 और पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि यह इस तरह का पहला मामला है, जिसमें पुलिस टीम काफी लोगों से मिली और हत्यारे को गिरफ्तार किया।