श्री विष्णु महायज्ञ प्रारंभ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
चरखारी (महोबा) चरखारी महोबा रोड पर गोवर्धन महाविद्यालय के पास में बड़े सरकार भोलेनाथ व छोटे सरकार हनुमान जी के मंदिर पीपरा वाले प्रांगण में, चरखारी रोड, सूपा मौजा मैं आज से श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है, आज तिथि जेष्ठ शुक्ल नवमी तदनुसार 9 जून बुधवार को मंदिर श्री गुमान बिहारी जी रायनपुर चरखारी से यज्ञ स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों ने सहभागिता दी, कलश यात्रा में ढोल नगाड़े के साथ महिलाएं सर पर कलश रखकर चल रही थी, व मंगल गीत गाए जा रहे थे, कलश यात्रा में साधु सन्यासी डमरू बजाते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे, स्थानीय एवं क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में भक्तों श्रद्धालुओं की कलश यात्रा में उपस्थिति रही, बताते चलें कि श्री श्री 108 महंत श्री संतोष मुनि जी एवं श्री श्री 108 महंत पुजारी जोगी राजगिरी फल्हारी त्यागी बाबा जी की प्रेरणा एवं श्याम बाबू पटेरिया, रामकुमार पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, राकेश राजपूत, रामकरण तिवारी, शिव कुमार यादव दादा, उधम सिंह, रामप्रकाश, रितेश, राजेश, राम महाराज और मुकेश दाऊ के विशेष सौजन्य से उपरोक्त सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पांच कुंडीय हवन, पूजन के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए ख्याति लब्ध साधु-संतों के श्री मुख से सनातन धर्म संस्कृति के साथ साथ सनातन प्रेमियों को 18 पुराणों का श्रवण करने का सौभाग्य एवं धर्म संस्कृति से संबंधित प्रवचन सुनने का भी शुभ अवसर प्राप्त होगा , चरखारी से जुगल किशोर द्विवेदी की रिपोर्ट