GST : Collection में दिखा बड़ा उछाल, 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ हुआ
GST Collection June 2023 जीएसटी क्लेक्शन में जून में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही में औसत जीएसटी क्लेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.51 लाख करोड़ रुपये था। (जागरण फाइल फोटो) जीएसटी क्लेक्शन (GST Collection) जून में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। जीएसटी लागू होने के बाद ये चौथा मौका है, जब जीएसटी क्लेक्शन 1.60 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। ये जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई है।
जीएसटी क्लेक्शन के आंकड़ों को जारी करते हुए वित्त मंत्रालय की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि अप्रैल से जून तिमाही में वित्त वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए औसत जीएसटी क्लेक्शन 1.10 लाख करोड़, 1.51 लाख करोड़ और 1.69 लाख करोड़ रहा है। बता दें, गुड्स और सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी आज से छह साल पहले 2017 में एक जुलाई को ही लागू हुआ था
वित्त मंत्रालय ने जारी किया बयान
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि जून 2023 में जीएसटी से सकल आय 1,61,497 करोड़ रुपये रही है। इसमें से केंद्रीय जीएसटी संग्रह 31,013 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 38,292 करोड़ रुपये और आई जीएसटी संग्रह 80,292 करोड़ रुपये रहा है। इसमें आयात की गई वस्तुओं लिया गया 39,035 करोड़ का टैक्स भी शामिल है। साथ ही 11,900 करोड़ रुपये का सेस लिया गया है।
GST क्लेक्शन में 12 प्रतिशत का इजाफा
जून 2023 में जीएसटी क्लेक्शन में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस महीने घरेलू लेनदेनों के कारण पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ये वित्त वर्ष जीएसटी क्लेक्शन के हिसाब से अच्छा रहा है। अप्रैल में जीएसटी से रेवेन्यू 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि मई में ये आंकड़ा 1.57 लाख करोड़ रुपये था।