newsदेश

happyness Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें यह खास शुभकामना संदेश

Happy Hariyali Teej 2023

हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अपने सगे-संबंधियों को विशेष शुभकामना संदेश जरूर भेजें। हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज मनाई जाती है। इस वर्ष हरियाली तीज पर्व 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से जीवन में धन-ऐश्वर्य का आगमन होता है। साथ ही दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अपने संगे-संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।

मेहंदी से सजे हो आपके हाथ

विवाहितों की खनकती चूड़ियां

और घेवर की मिठास

मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार

Happy Hariyali Teej 2023 !
बारिश की बूंदे इस सावन में,

फैलाएं चारों ओर हरियाली,

ये हरियाली का त्योहार ले जाए,

हरियाली तीज की बधाई !

भगवान शिव की कृपा होगी

मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद

जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का पर्व

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !
झूम उठतेहैंदिल सभी के,

हरियाली तीज गीतों के तरानेसे,

जुड़ जातेहैंटूटे सम्पर्क,

बस झूलनेके बहानेसे…

हरियाली तीज 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !

हल्की-हल्की फुहार है,

ये सावन की बहार है,

संग पिया के झूलेझू लेआओ,

आज हरियाली तीज का त्योहार है !

हरियाली तीज की शुभकामनाएं।

Happy Hariyali Teej 2023 !

चंदन की खुशबू

बादलों की फुहार

आप सभी को मुबारक हो

हरियाली तीज का त्यौहार !

Happy Hariyali Teej !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *