हर घर तिरंगा कार्यक्रम 21वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा मनाया जा रहा।
मोबाईल न्यूज 24 पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
21वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी मुख्यालय मे ही सभी संदीक्षा सदस्यों के बीच किया गया। जिसमे तिरंगा झण्डा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय मे ही सभी संदीक्षा सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया । विदित हो कि देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है को वो भारतीय झण्डा संहिता 2002 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, स्कूलों-कॉलेजों इत्यादि जगहों पर झंडोत्तोलन करें । इसी क्रम मे 21वी वाहिनी के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । 21वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के समस्त संदीक्षा सदस्यों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे मे जागरूकता के लिए एक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमे वाहिनी के समस्त संदीक्षा सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम मे श्री प्रकाश कमांडेंट 21वी वाहिनी वाहिनी ने सभी सदस्यों को उक्त कार्यक्रम के बारे मे अवगत कराया तथा आगामी होने वाले अन्य कार्यक्रमों को विस्तार से बताया । वाहिनी मुख्यालय मे ही सभी संदीक्षा सदस्यों तथा समस्त बालकर्मी द्वारा पौधरोपन कार्यक्रम भी किया गया ।