Monu Manesar arrest: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया, राजस्थान पुलिस को सौंपेंगी
हरयाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया मोनू मानेसर को गुरुग्राम से कस्टडी में लिया
हरियाणा पुलिस ने कथित गोरक्षक मोनू मानेसर को मंगलवार, 12 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम दो अल्पसंख्यकों की हत्या से संबंधित मामले में सामने आया था और उसका दावा है कि वो विशेष गौरक्षा टीम का सदस्य है.
हरियाणा पुलिस उसे राजस्थान पुलिस को सौंप देगी. मिडिया रिपोर्टके मुताबिक मोनू मानेसर हाल ही में तब खबरों में आया, जब नूंह हिंसा हुई. कुछ लोगों का आरोप है कि मोनू मानेसर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके कारण हिंसा हुई.
हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि वे मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंप देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताए जाने की शर्त पर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है.
मोनू मानेसर पर भिवानी में दो लोगों को मॉब लिंचिंग करने का आरोप है. हाल ही में हुई नूह हिंसा के लिए भी उसे ही जिम्मेदार ठहराया गया था.