नमस्कार दोस्तों घरेलू नुस्खा में आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है. दोस्तों आज जो नुस्खा मै आपको बताने जा रहा हूँ वह है कचनार के फायदे के बारे में।जी हां दोस्तों कचनार एक प्राकृतिक औषधि वृक्ष है जिसके जड़ तना , छाल, पत्ते, फूल और फल सभी में औषधि के प्रचुर गुण पाए जाते हैं। kachnar benefit
तो आईये अब हम जानते है की कचनार का किन किन बिमारियों में कैसे इस्तेमाल करें kachnar benefit
1.अगर आपके जानने वालों में किसी को अल्सरेटिस्ट कोलायटिस हो गया हो या पेट की कोई समस्या हो जैसे पेट में गैस, अपच, मडोर बार बार दस्त आना आदि तो ऐसे लोगों को कचनार के कलियों को सूखा कर उसका काढ़ा बना लें और सुबह चाय के बदले में इस काढ़े को रोजाना पिए तो आपके उक्त सभी परेशानियां धीरे धीरे ठीक हो जाएगी. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें www.gharelunuskha.com