हाय, भाग्यशाली! KL Rahul ने कैच छोड़ा, लेकिन Marnus Labuschagne बाहर निकला; वीडियो में देखें क्या हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पहले वनडे में सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लाबुशेन को अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। कंगारू बल्लेबाज अनोखे तरीके से आउट होकर चलता बना। पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
कैसे आउट हुए लाबुशेन?
दरअसल, मार्नस लाबुशेन क्रीज पर 39 रन बनाकर सेट थे और बड़ी पारी खेलने की तरफ आगे बढ़ रहे थे। कंगारू पारी का 33वां ओवर चल रहा था और गेंद रविचंद्रन अश्विन के हाथों में थी। अश्विन के ओवर की चौथी गेंद पर लाबुसेन ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में गई।
हालांकि, राहुल कैच को पकड़ नहीं सके, लेकिन बॉल राहुल के पैड पर लगकर स्टंप पर जा लगी। राहुल और अश्विन ने जोरदार अपील की और फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। रिप्ले में साफतौर पर नजर आया कि जब गेंद स्टंप पर जाकर लगी, तो लाबुशेन का पिछला पैर क्रीज के बाहर था और उनको आउट करार दिया गया।
फ्लॉप रहा ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। मिचेल मार्श को महज 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने चलता किया। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी जमाई, लेकिन वॉर्नर अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद रवींद्र जडेजा का शिकार बने। वहीं, स्मिथ को शमी ने पवेलियन की राह दिखाई, तो लाबुशेन की पारी का अंत अश्विन ने किया। जोश इंग्लिस ने 45 रन का योगदान दिया, पर उनका बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।