चिरंजीत शर्मा के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता
नईदिल्ली-
देश के जाने-माने औधोगिक सलाहकार, और राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चिरंजीत शर्मा का जन्मदिन उनके निवास स्थान गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें औधोगिक जगत और राजनीति के जाने-माने और दिग्गज चहरे सम्मिलित हुए।
चिरंजीत शर्मा औधोगिक सलाहकार के साथ साथ अच्छे कवि और समाज सेवी है, आने वाले समय में इन्हें राजनीति में एक महत्वपूर्ण पद के साथ साथ अहम भूमिका में देखने की राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी है।
चिरंजीत शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। एक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से चिरंजीत शर्मा को बधाई दी गई। बधाई संदेश में इसीसीआई ने लिखा है देश के विकास और जन कल्याण के लिए आप संमर्पित भाव से काम कर रहे हैं। आपके नेतृत्व में देश के कई संस्थाएं कार्य कर रही है। आपके नेतृत्व में देश की संस्थाएं प्रगति करें यहीं कामना है। ईश्वर आपको स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।
गौरतलब है कि चिरंजीत शर्मा देश के कई नामी औद्योगिक संस्था के सलाहकार और प्रेसिडेंट हैं जो उत्तरोत्तर देश के विकास में कार्य कर रहा है और सरकार का मार्गदर्शन भी।