कोतवाली नगर जनपद महोबा द्वारा अपने भांजे जितेन्द्र यादव पुत्र नारायण दास के गुम हो जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर को गुमशुदुगी पंजीकृत कराई थी
कोतवाली नगर जनपद महोबा द्वारा अपने भांजे जितेन्द्र यादव पुत्र नारायण दास के गुम हो जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर को गुमशुदुगी पंजीकृत कराई थी
थाना कोतवाली महोबा क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला बडीहाट निवासी गजराज यादव पुत्र स्व.रामेश्वर निवासी बडीहाट थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा द्वारा अपने भांजे जितेन्द्र यादव पुत्र नारायण दास के गुम हो जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर दिनांक 22.03.2023 को गुमशुदुगी पंजीकृत कराई थी जिसकी जांच सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी भटीपुरा द्वारा सम्पादित की जा रही थी गुमशुदुगी जांच के दौरान दिनांक 23.03.2023 को गुमशुदा जीतेन्द्र यादव की फिरौती के सम्बन्ध मे 500000 (पांच लाख) रूपया की मांग की बात प्रकाश मे आयी थी जिसके आधार पर गुमशुदुगी को अपराध क्रमांक मु.अ.सं.-116/23 धारा-364ए भादवि पर लाते हुये मुकदमा उपरोक्त मे स्पेशल रिपोर्ट उच्चाधिकारीगण को प्रेषित करते हुये मुकदमे की विवेचना निरीक्षक अपराध गोपालचन्द्र कनौजिया के सुपुर्द की गयी तथा घटना का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु थानास्तर पर क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में 04 टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे ।
घटना के अनावरण के क्रम में भ्रमणशील टीमों को दिनांक 27.03.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर एक बड़ी सफलता हासिल हुयी, मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महोबा,निरीक्षक अपराध कोतवाली महोबा मय हमराह पुलिस बल व प्रभारी सर्विलांश/स्वॉट टीमों रेलवे ट्रैक के किनारे खजुराहों लाइन के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति ट्रैक के किनारे मामना की तरफ ट्रैक के पास से पुलिस वालों को देखकर भागने लगे तत्पश्चात पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड लिया जिनसे क्रमशः नाम पता पूछते हुये जामातलाशी ली गयी तो नितेन्द्र कुशवाहा उर्फ नित्तू पुत्र रमेश चन्द्र कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष नि0 मु0 राईनपुर थाना चरखारी जिला महोबा जिसकी जामा तलाशी एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल जियो फोन next रंग नीला तथा एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल red mi 8a रंग लाल जिसकी display आगे से टूटी हुई है तथा सूरज सेंगर पुत्र स्व. सुरेश सिंह उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम दरौटा लालपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से एक एन्ड्रायड मोबाइल tecno spark LC7 रंग हरा बरामद हुआ ।
नितेन्द्र कुशवाहा से बरामद एन्ड्रायड मोबाइल जियो फोन next रंग नीला को चेक किया गया तो जानकारी हुई कि यह बरामद मोबाइल अपहर्त जीतेन्द्र का है तथा उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा भी स्वीकार किया गया है कि यह मोबाइल मृतक जीतेन्द्र यादव का है उक्त दोनो व्यक्तियो से कडाई से पूछतांछ के क्रम मे नीतेन्द्र ने बताया कि वह जितेन्द्र यादव से blued gay dating app के माध्यम से सम्पर्क में आया था ।
नितेन्द्र कुशवाहा पुत्र रमेशचन्द्र कुशवाहा निवासी मुहल्ला राइनपुर चरखारी जनपद महोबा ने पूतांछ मे पुलिस को बताया कि वह वर्तमान मे महोबा शहर में ही रहने के कारण जीतेन्द्र यादव से मुलाकात होती रहती थी जिससे बातों में ही जानकारी मिली की जीतेन्द्र यादव के पास करीब दस बीघा जमीन है । मुझे और सूरज दोनों को पैसों की जरूरत थी जिस पर मैंने और सूरज ने प्लान बना जितेन्द्र को दिनांक 22.03.23 को समय करीब 01 से 02 बजे के करीब रेलवे पुल मामना रोड के पास मिलने को बुलाया था जहां से पूर्व योजना के तहत अपहरण कर जितेन्द्र का मुँह दबाकर उसके हाथ पैर बाँधकर मामना रोड़ पर रेलवे क्रासिंग के नजदीक कामता सोनी निवासी ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा के मकान के एक कमरे मे डाल दिया था जिसको मैने दिनांक 20.03.23 को किराये पर लिया था तथा हम दोनों लोग इसी मकान में रहकर अपहरण का प्लान बनाये थे और वहीं से फिरौती की मांग जितेन्द्र से करवायी थी,फिरौती की मांग पूरी नहीं होने पर तथा जीतेन्द्र को छोडने के बाद पुलिस द्वारा हम लोगो को पकडे जाने का डर लग रहा था
इसीलिये हम दोनों लोगो ने जितेन्द्र को रस्सी से गला घोटकर मार दिया तथा उसी कमरे में सब्बल से गढ्ढा खोदकर दफना दिया तथा बाहर से ताला बन्द कर हम लोग चन्द्रिका देवी मंदिर के पास पूर्व से लिये हुए किराये के मकान में चले गये और अगले दिन दिनांक 23.03.23 को फिर मैंने जितेन्द्र के फोन से ही उसके मामा के फोन पर फोन करके पाँच लाख रुपये की फिरौती की पुनः मांग किया था इतने कहते हुये बताया कि आप लोगो हम दोनों के साथ चल कर जितेन्द्र की लाश,रस्सी व गढ्ढा खोदने का सब्बल बरामद करा सकते है । इस सूचना को समस्त सम्बन्धित व फील्ड यूनिट को अवगत कराते हुये पकडे गये व्यक्तियो की निशा देही पर अपहर्त जीतेन्द्र यादव के गडे शव को उपजिलाधिकारी सदर महोबा,तहसीलदार सदर महोबा की मौजूदगी मे नगरपालिका कर्मचारीगण द्वारा शव को खोदकर निकाला गया तत्पश्चात शव को कब्जा पुलिस लेते हुये पंचायतनामा कार्यवाही करायी जा रही है तथा अभियुक्तगण नीतेन्द्र व सूरज को जुर्म धारा-364ए/302/201 भादवि से अवगत कराते हुये विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
पुलिस टीम का विवरण
1. निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह SHO कोतवाली नगर महोबा
2. निरीक्षक गोपालचन्द्र कनौजिया निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली महोबा
3. उ0नि0 राहुल परमार प्रभारी सर्विलांश टीम
4. उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह प्रभारी स्वॉट टीम
5. मु0आ0 शरद प्रताप 6. कां0 अंशुल दुबे 7.कां0 दीपक वर्मा 8.कां0 नरेन्द्र सोनकर 9. कां0 निर्भय सिंह
आपराधिक इतिहास-
1.नितेन्द्र कुशवाहा पुत्र रमेशचन्द्र कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मुहल्ला राइनपुर चरखारी जनपद महोबा
मु.अ.सं.116/23 धारा-364ए/302/201 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
मु.अ.सं.268/18 धारा-307/342/354 भादवि थाना चरखारी जनपद महोबा
मु.अ.सं.53/23 धारा-457/380 भादवि थाना चरखारी जनपद महोबा
2.सूरज सेंगर पुत्र स्व. सुरेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दरौटा लालपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर
मु.अ.सं.116/23 धारा-364ए/302/201 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा