news

पठानकोट में शातिर ठगों द्वारा व्यापारियों को नकली अधिकारी बन व डरा धमका कर लूटने का प्रयास किया जा रहा है mobile news 24

पठानकोट के व्यपारियो को ठगों द्वारा बनाया जा रहा शिकार / फूड इंस्पेक्टर एवम इनकमटैक्स अधिकारी बन किये जा रहे फोन / व्यपार मंडल ने जताया रोष
आ/र———-पठानकोट में शातिर ठगों द्वारा व्यापारियों को नकली अधिकारी बन व डरा धमका कर लूटने का प्रयास किया जा रहा है | ऐसा ही एक मामला रेलवे रोड स्थित ग्रॉसरी स्टोर का कारोबार करने वाले स्टार मार्ट के मालिक नवीन मल्होत्रा के साथ घटित हुआ, जिसके चलते पठानकोट व्यापार मंडल द्वारा इस पर गहन चिंता करने हेतु एक बैठक बुलाई गई | जिसमें मंडल के सदस्य नवीन मल्होत्रा को इनकम टैक्स ऑफिसर एवं फूड ऑफिसर बन कर लूटने के फ्रॉड कॉल करने वाले शातिर ठगों को लेकर चिंता और चर्चा की गई |
मंडल अध्यक्ष मनिंद्र सिंह लक्की एवं चेयरमैन अनिल महाजन ने बताया कि उनके सदस्य नवीन मल्होत्रा को गत रात्रि एक शातिर ठग द्वारा अपने आपको पठानकोट का फूड इंस्पेक्टर बताकर कॉल किया गया और कहा गया कि उनके खिलाफ एक कस्टमर ने शिकायत की है कि उन्होंने उनके ग्रॉसरी स्टोर से एक सामान की वापसी किए जाने की मनाही की है | फ्रॉड कॉल करने वाले ने कहा कि यह शिकायत पठानकोट की एक इनकम टैक्स अधिकारी ने उन्हें की है | जिसके चलते यां तो उनका ग्रॉसरी स्टोर को 2 महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा अन्यथा उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा | कारोबारी नवीन मल्होत्रा को ऐसी चेतावनी मिलने के बाद उन्होंने मंडल अध्यक्ष को संपर्क किया और उनके साथ फूड इंस्पेक्टर द्वारा इनकम टैक्स बता कर दिए गए एक महिला के नंबर पर फोन किया तो उक्त महिला ने अपने आप को पठानकोट ऑफिस में ही तैनात होने की बात कही और शिकायत को खत्म करने के लिए 18 हजार रूपये का जुर्माना तुरंत ऑनलाइन भेजने के लिए कहा |
मंडल अध्यक्ष मनिन्द्र सिंह ने कहा कि जब महिला को उनके यहां आकर जुर्माना लेने के लिए बोला गया तो उन्होंने फोन काट दिया | उन्होंने कहा कि रेलवे रोड पर स्टोर होने और उनके पास मिलने वाली वस्तुओं की सारी जानकारी उक्त शातिर ठगों के पास थी | जिससे यह साफ है कि कारोबारियों को ठगी का शिकार बनाने से पहले उनकी रेकी करके सारी जानकारी हासिल की जा रही है और यह सब ऐसे शातिर ठगों द्वारा पठानकोट शहर में घूम कर इकट्ठी की जा सकती हैं |
उन्होंने कहा कि पहले भी कई कारोबारियों को ऐसे फोन कॉल्स के जरिए दूसरे कारण बताकर ठगा जा चुका है इसलिए वह व्यापारियों से अपील करते हैं कि
अधिकारियों के नाम पर उन्हें डराने धमकाने के ऐसे फ्रॉड कॉल आने पर डरे नहीं बल्कि सचेत रहकर ठगी से बचें|  इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य अश्वनी गुप्ता, महासचिव राजीव आनंद, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *