newsव्यापार

Mercedes-Benz ने 10 हजार करोड़ से अधिक का व्यापार किया और 16,497 गाड़ी बेचीं।

कोरोना काल के पहले ऑटो सेक्टर काफी फल फुल रहा था। फाइनेंसियल ईयर 2010 में मर्सिडिज ने कुल 18211 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इसकी कसर पूरी हो जाएगी। मर्सिडीज-बेंज ने FY2023 में 16497 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसद अधिक है।

Mercedes-Benz India to launch 10 new products in 2023 starting with AMG E53  Cabriolet priced at INR 1.30 cr, ET Auto

कोविड के पहले बिकीं थी इतनी कारें

कोरोना काल के पहले ऑटो सेक्टर काफी फल फुल रहा था। फाइनेंसियल ईयर 2010 में मर्सिडिज ने कुल 18,211 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इसकी कसर पूरी हो जाएगी। मर्सिडीज-बेंज ने FY2023 में 16,497 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसद अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *