उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी ने विभिन्न सूचकांकों संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन किया
सुरक्षित संस्थागत प्रसव हो उसपर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
आज जिला पदाधिकारी, सहरसा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालयय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहरसा, सिविल सर्जन, सहरसा, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी बी.एच.एम., बी.सी.एम., बी.एम.एस.ई.ओ., डी.पी.एम., डी.पी.सी., डी.ए.एम., डी.एम.एस.ई.ओ, डी.सी.एम. उपस्थित थे। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी ने विभिन्न सूचकांकों यथा-ए.एन.सी., संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, पूर्ण टीकाकरण, हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर, आयुष्मान भारत, आउटडोर एवं इन्डोर मरीजों की संख्या, एम्बुलेंस परिचालन संबंधी सभी सूचकांको पर गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थान जो बांध के अन्दर हैं वहाँ पर रह रहे गर्भवती माताओं के संस्थागत प्रसव कराने हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया गया एवं कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया। किसी भी गर्भवती माताओं का सुरक्षित प्रसव हो यह विभाग की जवाबदेही है। सभी गर्भवती माताओं का सुरक्षित संस्थागत प्रसव हो उसपर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। सभी गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व ए.एन.सी. जाँच गुणवŸाापूर्वक हो इसे सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में ए.एन.सी. जाँच हो साथ हीं जटिल प्रसव को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करते हुए नियमित अंतराल पर फाॅलोअप करने का निदेश दिया गया। आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दिवस मनाया जाना है। जिस हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन आॅपरेशन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ हीं प्रत्येक माह के 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य संस्थान में परिवार नियोजन दिवस मनाया जाना है इसका प्रचार-प्रसार करायें। आई.डी.सी.एफ. कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में अब यह 30 जून तक मनाया जाना है। सभी हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर प्रतिदिन खुला रहे एवं सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित किया जाय। अवैद्य रूप से संचालित सभी अल्ट्रासान्ड सेंटर को गठित टीम के द्वारा छापेमारी की जाए एवं विधिवत कारवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।