पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ED आज पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब करेगी।
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ED आज पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब करेगी। इस बीच यह भी खुलासा हुआ है कि अर्पिता के जिस फ्लैट से 22 करोड़ रुपए कैश मिले थे, उस सोसाइटी में पार्थ ने अलग-अलग नामों से एक पेंटहाउस और दो फ्लैट्स खरीद रखे हैं। छापेमारी के बाद सोसाइटी के ऐप से इन फ्लैट्स के बारे में जानकारी हटा दी गई है।सूत्रों की मानें तो डायमंड सिटी और बीरभूम के करीब 15 ठिकानों पर ED छापेमारी की तैयारी में है। अब तक ED दो ने दो रेड में करीब 50 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं ED की पूछताछ में अर्पिता ने कबूल किया कि सारा पैसा पार्थ का है।वहीँ पार्थ चटर्जी ने ED को बताया है कि उसने कई नेताओं की सिफारिश पर नियुक्तियां की थीं। जांच एजेंसी आगे इन नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है। अर्पिता के घर से जो केस मिला था, उसमें ₹10 के नोट भी मिले थे, जिनका इस्तेमाल हवाला में किया जाता है। इससे अंदेशा है कि यह पूरा पैसा हवाला के जरिए बाहर भेजा जाना था। ED ने इसे लेकर भी छानबीन शुरू कर दी है।ED की जांच पूरी होने के बाद जल्द ही इस मामले में CBI और आयकर विभाग की भी एंट्री हो सकती है।