newsराज्य

भारत पाक सिमा के साथ लगते पंजाब जम्मू बॉर्डर पर स्थित पंजाब के आखरी गांव कोट पटियाँ की घटना

 भारत पाक सिमा के साथ लगते पंजाब जम्मू बॉर्डर पर स्थित पंजाब के आखरी गांव कोट पटियाँ में रात के समय देखे गए दो हथियारबंद संदिग्द,गांव में बने एक फार्म हाउस पर मौजूद लेबर के घर पर खाया खाना,मौके पर पहुंची पुलिस व बीएसएफ की ओर से चलाया जा रहा सर्च अभियान,सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच एसएसपी

गांव के लोगो में दहशत का माहौल

भारत-पाक सीमा के साथ लगते पंजाब जम्मू बॉर्डर पर स्थित पंजाब के आखिरी गांव कोट पटियाँ में उसे समय   बन गया जब बीती रात गांव से बाहर स्थित एक फार्म हाउस पर मौजूद मजदूर ने दो हथियार बंद संदिग्ध व्यक्ति देखें जो की फार्म हाउस पर आए और मजदूर के शख्स को धमकाते हुए उस से खाना खाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने उनके बारे में किसी को भी बताया तो वह इसका अंजाम भूगतने के लिए तैयार हो जाए जिसके चलते उनके जाने के बाद लेबर के शख्स ने तुरंत इसकी जानकारी अपने मालिक को दी जिन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस व बीएसएफ की ओर से सांझे तौर पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है  फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली के खाली नजर आ रहे हैं उन्हें कोई भी सुराख नहीं मिला
 ओ  इस बारे में बात करते हुए एसएसपी पठानकोट ने कहा की बीती रात दो हथियारबंद संदिग्ध एक शख्स ने देखे थे इसके बाद पूरे इलाके में बीएसएफ व पुलिस की ओर से सांझे तौर पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है ताकि इन लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके
बाईट सोहेल कासिम मीर-एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *