news

IND vs NZ: टीम इंडिया के T20I अप्रोच को लेकर मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर |MN24

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया भले ही टी20 सीरीज जीत गई हो, लेकिन इस सीरीज में टीम की कुछ खामियां सामने आई, जिसको लेकर बात करनी चाहिए। श्रेयस अय्यर का फॉर्म इस सीरीज में सबकी नजर में रहा, जो पूरी तरह से इस सीरीज में असफल रहे।

पहला मैच रद हो गया था, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। दूसरे मैच में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट हुए थे, जबकि तीसरे मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए। 2 मैच में वह केवल 13 रन ही बना पाए। उनकी इस सफलता ने इस बात को हवा दे दी है कि क्या, उन्हें संजू सैमसन के स्थान पर तरजीह मिलनी चाहिए थी।

पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश का भी मानना है कि संजू सैमसन की जगह अय्यर को मौका देना टीम मैनेजमेंट की गलती थी। डोडा गणेश ने ट्वीट कर टीम मैनेजमेंट के टी20 क्रिकेट को लेकर आलोचना की, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि संजू सैमसन के स्थान पर श्रेयस अय्यर को तरजीह देना बताता है कि टीम इंडिया के थिंक टैंक ने पिछली गलतियों से कोई सबक नहीं लिया है। उन्होंने लिखा कि T20I क्रिकेट अप्रोच को लेकर न वह सबक ले रहे हैं और न ही बदलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *