Ind vs WI: डेब्यू टेस्ट में तूफानी शतक जड़ने के बाद भावुक हुए Yashasvi, मां-बाप को दिया रिकॉर्ड पारी का श्रेय
भारतीय टीम वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेल रही है।
इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कप्तान रोहित के साथ मिलकर पहली पारी में शतक जड़ा (Yashasvi first hundred) है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा। यशस्वी ने पहले मैच में बनाए रिकॉर्ड
इसके साथ ही यशस्वी-रोहित की जोड़ी (Yashasvi-Rohit) ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की पार्टनरशिप की, जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ किसी भी भारतीय ओपनर जोड़ी द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही यशस्वी डेब्यू टेस्ट (Yashasvi Jaiswal debut test) में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 143 रन बनाए और कोहली उनके साथ 36 रन पर खेल रहे हैं।