India Jobs: भारतt में दिल खोलकर नौकरियां देने में हिचक रहीं कंपनियां
भारत में आगामी तीन महीने के दौरान जॉब्स में कमी देखी जा रही है।
विभिन्न क्षेत्रों लगभग 3020 नियोक्ताओं के नवीनतम मैनपावरग्रुप रोजगार आउटलुक सर्वेक्षण के अनुसार पिछले साल की समान अवधि की तुलना में नौकरियों की भर्तियों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए शुद्ध रोजगार आउटलुक 37 प्रतिशत रहा है जोकि 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही से 1 प्रतिशत अधिक है। भारत में नियोक्ता अगले तीन महीनों में नियुक्ति की गति में नरमी की उम्मीद कर रहे हैं। संगठन अपने कार्यबल के पेशेवर विकास में निवेश करने और सकारात्मक वर्क कल्चर बनाने पर जोर दे रहे हैं। एक सर्वेक्षण में मंगलवार को इसका खुलासा हुआ।
HIGHLIGHTS
- भारत में जुलाई–सितंबर की तिमाही में कम हुईं नौकरियां
- अगली तिमाही में भी वृद्धि के खास आसार नहीं
स्थिर अर्थव्यवस्था का स्पष्ट संकेत है-संदीप गुलाटी
मैनपावरग्रुप इंडिया एंड मिडिल ईस्ट के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा, ‘‘ दुनिया भर में भू-राजनीतिक तथा आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद सर्वेक्षण के निष्कर्ष एक स्थिर अर्थव्यवस्था का स्पष्ट संकेत देते हैं।’’
अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से बात करें तो उत्तर में 40 प्रतिशत नियोक्ताओं ने मजबूत नियुक्ति की मंशा जाहिर की। वहीं पश्चिम में 38 प्रतिशत, दक्षिण में 36 प्रतिशत और पूर्व में 34 प्रतिशत नियोक्ताओं ने लोगों को नौकरी पर रखने का इरादा जाहिर किया है।