विरोध

Indian-Origin Killed: अमेरिका के ओरेगन में भारतीय मूल के दो भाइयों की हत्या

भारतीय मूल का था आरोपी

बता दें कि पुलिस ने मृतकों की पहचान नहीं बताई है। हालांकि, मॉल में तम्बाकू की दुकान चलाने वाले कमल सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि मरने वाले दोनों भाई थे। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जोबनप्रीत को मौके से पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

मॉल में सुनाई दी थी गोली चलने की आवाज

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की उम्र 20 साल थी। मॉल में काम करने वाले तनुस एलन ने बताया कि उसे तीखी बहस और एक-दूसरे पर चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसने कहा, ”अचानक मैंने गोली चलने की आवाज सुनी और जब मैंने उस तरफ देखा तो दो लोग नीचे गिरे पड़े थे।

इस साल अब तक 30 लोगों की हत्या

खबर के मुताबिक, शहर में इस साल अभी तक 30 लोगों की हत्या हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 35 लोगों की हत्या हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *