पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E- 2126 में टेकऑफ से हड़कंप मच गया
जहाँ फ्लाइट में मौउजूद एक पैसेंजर ने अपने पास बम होने का दावा किया, जिसके बाद फ्लाइट से लेकर एयरपोर्ट तक माहौल अफरा-तफरी का हो गया। यह घटना गुरुवार रात 8:20 बजे की है जब यह फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी। ठीक उसी समय फ्लाइट में मौजूद 24 साल के युवक ने कहा- ‘मुझे नीचे उतारिए, मेरे पास बम है। बाकी सबको भी उतारिए।’दिल्ली जाने के लिए कुल 134 पैसेंजर्स फ्लाइट के अंदर मौजूद थे। बम होने की बात सुनते ही सभी परेशान हो गए। फ्लाइट को कैंसिल करके युवक और उसके परिवार के सामान की चेकिंग की गई। हर तरह से चेकिंग के बाद साफ हुआ कि बम की खबर झूठी है। युवक के दिमागी रूप से अस्वस्थ होने की बात भी सामने आई है। फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।वहीँ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट को रात 12:10 बजे के लिए रीशिड्यूल किया था, लेकिन आधी रात से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई। आज शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया।