newsव्यापार

iPhone15 VS iPhone14 VS iPhone13 का यहां जानें कि कौन सा आईफोन खरीदना बेहतर है और धमाकेदार बचत

हम आपकी मदद करने के लिए आए हैं अगर आप iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं और iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 को लेकर कुछ चिंतित हैं। आईफोन फिलहाल सबसे कम कीमत पर Flipkart या Amazon पर उपलब्ध हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि iPhone डील ऑफर कौन सा है। इसके बारे में जानें।

iPhone 13 और iPhone 14 फिलहाल Amazon या Flipkart पर बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध हैं। मगर बड़ी समस्या ये है कि कई लोग इस बात को लेकर कंप्यूज हैं कि कौन सा iPhone खरीदना सही है और किस पर कौन सी डील और ऑफर मिल रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि Apple ने भारत में iPhone 15 भी लॉन्च किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसे ऑफिशियल स्टोर पर कुछ छूट के साथ पेश किया गया है।

भारत में कितनी है आइफोन की कीमत

  • iPhone 15 की बात करें तो इसके बेस 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है
  • इस फोन के साथ आपको एपल स्टोर पर 6,000 रुपये का HDFC बैंक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके बाद आप फोन को कम कीमत पर खरीद सकते है।
  • iPhone 14 को आप फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं iPhone 13 को अमेजन पर 48,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
  • दोनों iPhone पर आपको बड़ी छूट मिल रही है। दोनों मॉडल की कीमत 128GB मॉडल के लिए है।

कौन सा आईफोन खरीदना है सही

  • iPhone 13 और iPhone 15 एक दूसरे से बहुत अलग है और दोनों के फीचर्स में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल सकता है।
  • मगर iPhone 14 और iPhone 13 के ज्यादातर स्पेक्सिफिकेशन समान है। इसलिए iPhone 13 और iPhone 15 में से कोई एक डिवाइस लेना सही रहेगा।
  • अब अगर बजट की बात करें तो भले ही iPhone 15 कई मायनों में iPhone 13 से बेहतर है, लेकिन इसकी कीमत भी ज्यादा है।
  • iPhone 15 में आपको 4K सिनेमैटिक मोड के साथ एक नए 48-मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम को पेश किया गया है।
  • इसके अलावा इसमें A16 चिपसेट, USB-C पोर्ट और नया पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन भी मिलता है। जो इसे iPhone 13 से बेहतर बनाता है।
  • ऐसे में आप iPhone 15 खरीद सकते हैं । मगर अगर आपका बजट इतना नहीं है कि आप इसे खरीद सके तो आप iPhone 13 खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *