देश

ईशान तनेजा एमेटी कॉरपोरेट एक्सलेंस अवार्ड 22 से सम्मानित

– एमेटी यूनिवर्सिटी में 22 वें इंटरनेशनल बिजनेस हॉरिजन इनबुस इरा वर्ल्ड समिट 2022
– यूएएस इंटरनेशनल ग्रुप के एमडी ईशान तनेजा को एमेटी कॉरपोरेट एक्सलेंस अवार्ड
नईदिल्ली-
एमेटी यूनिवर्सिटी में 22 वें इंटरनेशनल बिजनेस हॉरिजन इनबुस इरा वर्ल्ड समिट 2022 का आयोजन किया गया। इस मौके में यूएएस इंटरनेशनल ग्रुप के एमडी ईशान तनेजा को एमेटी कॉरपोरेट एक्सलेंस अवार्ड से नवाजा गया। ईशान तनेजा को यह अवार्ड उनके द्वारा वेल्थ मैनेजमेंट एवं ट्रैवल व टूरिज्म बिजनेस में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। इस मौके पर एमेटी एजुकेशन ग्रुप के प्रेसिडेंट व चांसलर अतुल चौहान ने कहा कि ईशान तनेजा युवा सीईओ हैं। इन्होंने इतने कम समय में एजुकेशन सहित अन्य सेक्टरों में बेहतरीन कार्य किए हैं। जो एक मिसाल है। इस मौके पर एमेटी यूनिवर्सिटी लंदन के प्रिंसिपल डॉ. लुमी ने ईशान तनेजा को बधाई देते हुए कहा कि इनके जैसे युवा को आज वैश्विक स्तर पर जरूरत है। खासकर एजुकेशन स्टेक होल्डर की भूमिका नई एजुकेशन पॉलिसी भारत में लाई गई है, जहां इनके कार्य को विस्तार मिलेगा। ईशान तनेजा के कार्य अद्भूत हैं।
एमेटी यूनिवर्सिटी के ग्रुप वाइस चांसलर डॉ गुरिंदर सिंह ने ईशान तनेजा को बधाई देते हुए कहा कि आज व्यावसायिक कुशलता की आवश्यकता है जो सारे गुण इनमें हैं। खासकर इनकी कंपनी यूएएस इंटरनेशनल छात्रों में व्यावसायिक कुशलता के साथ साथ उनकी व्यवसायिक क्षमता की भी उन्नति करता है। इसके लिए कई तरह की बाउंडिंग भी करता है।
अवार्ड मिलने पर ईशान तनेजा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपने कार्य में निरंतरता बनाए रखा है। कोशिश यही है कि आज के कठिन दौर में इसे कैसे रेलवेन्ट बनाए जाए। इसपर हमने रिसर्च किया। जिसे लोगों ने इसे मजबूती के साथ सराहा। ईशान तनेजा ने कहा कि ऐसे अवार्ड से हमारा उत्साह दोगुना हो गया है वहीं उत्तरदायित्व भी बढ़ गया है। यूएएस देश भर में अपना बिजनेस को आगे बढ़ाया है जिसके विस्तार पर हम लगातार कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यूएएस ग्रुप ऑफ कंपनी पिछले नौ वर्षों में चार कंपनियों सफलतापूर्वक चल रहा है। जिसमें यूएएस इंटरनेशनल वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी, यूएएस इंटरनेशनल हॉस्टल चेन, यूएएस इंटरनेशनल हॉलिडेज प्रा. लि. है और अभी एलोफ्ट करियर नाम से ऑन लाइन एजुकेशन का नया प्लेटफोर्म तैयार किया गया है जिसको लेकर युवाओं में उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *