Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsविदेश

Israel Hamas War: हवाई हमला और पलटी जंग की चाल, कौन है इजरायल की छवि को चोट पहुंचाने वाला Islamic Jihad?

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। इस हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। इस एयर स्ट्राइक के समय सैकड़ों लोग अल-अहली अस्पताल में शरण लेने के लिए पहुंचे थे। इजरायल का कहना है कि इस्लामिक जिहाद के विफल मिसाइल टेस्ट के कारण यह हमला हुआ है।

HIGHLIGHTS

  1. अस्पताल में हमले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर
  2. हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए

क्या है इस्लामिक जिहाद? (What Is Islamic Jihad?)

इस्लामिक जिहाद भी इजरायल के खिलाफ लड़ने वाले कट्टरपंथियों का एक संगठन है। इसे ‘फलस्तीनी इस्लामिक संगठन’ के नाम से भी जाना जाता है। यह गाजा के दूसरे सबसे बड़े आतंकी संगठन है, जिसके लड़ाके हथियारों से लैस रहते हैं। इन्हें 1979 में इजरायल के खिलाफ तैयार किया गया था। शुरुआती दिनों में यह फलस्तीनी छात्रों का समूह था, जिसे खासतौर पर गाजा और इजरायल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्रों में फलस्तीनी राज्य स्थापित करने के लिए तैयार किया गया था।

हमास और इस्लामिक संगठन ने मिलाया हाथ

बताया जाता है कि गाजा में सैन्य गतिविधियों का संचालन हमास और इस्लामिक जिहाद मिलकर करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह इजरायल का सामना करने के लिए हमास की रणनीतियों से असहमत होता है। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि कई बार हमास ने इस्लामिक संगठन पर दबाव बनाया है कि वह इजरायल पर हमला न करें और उन परिस्थितियों में दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं। ऐसे में हमास को अलग होना पड़ा और इस्लामिक जिहाद ने इजरायल पर हमला किया।

ईरान करता है फंड

इस संगठन की ट्रेनिंग, फंड और सभी लेटेस्ट हथियार ईरान द्वारा ही मुहैया कराए जाते हैं। इजरायल के साथ ही अमेरिका ने भी इस्लामिक जिहाद को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इसके अलावा, अमेरिकी सरकार की वेबासइट के एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे सीरिया और लेबनानी हिजबुल्लाह से भी पूरा समर्थन मिलता है।

यह सीरिया, लेबनान, गाजा पट्टी, इजरायल में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है और इसका मुख्यालय ईरान की राजधानी तेहरान में है। इसमें लगभग एक बार में एक हजार सदस्य सक्रीय रहते हैं।

इजरायल पर किए कई हमले

अब तक हमास से अलग होकर भी कई बार फलस्तीनी इस्मालिक जिहाद संगठन ने इजरायल पर घातक हमले किए हैं, जिसमें साल 2018, 2019, 2020, 2021 और 2012 के हमले शामिल हैं।

अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। इस हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। इस एयर स्ट्राइक के समय सैकड़ों लोग अल-अहली अस्पताल में शरण लेने के लिए पहुंचे थे। इस हवाई हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है। यहां तक कि इस हमले के बाद अरब देशों ने जो बाइडन के साथ बैठकें भी रद्द कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *