Israeli: 10 नेपाली विद्यार्थी, जो कृषि शिक्षा के लिए इजराइल गए थे, खेत में काम करते हुए अचानक मर गए..।
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कर दी है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (9 अक्टूबर) को जानकारी देते हुए बताया कि हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल में दस नेपाली छात्र मारे गए हैं। इसके अलावा चार अन्य घायल हो गए हैं।
हमले के समय खेत में काम कर रहे थे नेपाली
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायल में हमास के हमले में 10 नेपाली नागरिकों की जान चली गई। बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी के पास के इलाके किबुत्ज़ अलुमिम में एक खेत में काम कर रहे 17 नेपाली नागरिकों में से दो सुरक्षित बच गए, चार घायल हो गए और एक अभी भी लापता है।
मारे गए छात्र सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय
येरुशलम में नेपाल के दूतावास ने एक बयान में कहा, “हमें उस स्थान से दस नेपाली नागरिकों की दुखद मौत की जानकारी मिली है, जहां हमास ने हमला किया था।” मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हमास के हमले में मारे गए सभी 10 लोग पश्चिमी नेपाल के ‘सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय’ के कृषि के छात्र थे।
इजराइल में 4,500 नेपाली काम करते हैं
बता दें कि इजराइल में 4,500 नेपाली नागरिक काम करते हैं। वहीं, इजराइली सरकार के ‘सीखो और कमाओ’ कार्यक्रम के तहत कुल 265 नेपाली छात्र इजराइल में पढ़ रहे हैं। उनमें से 119 कृषि और वानिकी विश्वविद्यालय से, 97 त्रिभुवन विश्वविद्यालय से और 49 सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय से हैं। ये सभी कृषि के ग्रेजुएशन के छात्र हैं।