योगी या संन्यासी के चरणों में गिरना मेरी आदत है’ यूपी के मुख्यमंत्री के पैर छूने पर बोले Rajinikanth
सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर दिया जवाब ; रजनीकांत के योगी के पैर छूने पर मचा था विवाद
सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि ‘संन्यासी’ या ‘योगी’ के चरणों में गिरना उनकी आदत है, भले ही वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो। रजनीकांत की यह टिप्पणी हाल ही में उनकी लखनऊ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर हुए ‘विवाद’ पर एक पत्रकार के सवाल के जवाब में आई
योगी या संन्यासी के पैरों पर गिरना मेरी आदत है”
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रजनीकांत ने कहा, ”चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर गिरना मेरी आदत है। भले ही वे मुझसे छोटे हों। मैंने यही किया।”
रजनीकांत को लोगों ने किया ट्रोल्स
दरअसल, अपने यूपी दौरे के दौरान ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छुए थे, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल्स करने लगे। लोगों का कहना था कि क्या 72 साल के अभिनेता को अपने से कम उम्र के योगी का पैर छूना चाहिए। रजनीकांत की योगी के पैर छूते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
लखनऊ में रखी गई ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
लखनऊ में ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। रजनीकांत चार धाम की यात्रा के बाद लखनऊ पहुंचे थे।
रामलला के किए दर्शन
रजनीकांत ने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका दौरा बेहद शानदार रहा। थलाइवा ने कई राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी बैठकों के बारे में कहा कि यह अच्छा था।
जेलर की सफलता के लिए लोगों को दिया धन्यवाद
रजनीकांत ने अपनी नई फिल्म ‘जेलर’ की शानदार सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव पर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वह राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहते।