J&K: घाटी में सिर्फ जैश और लश्कर ही नहीं, ये आतंकी संगठन भी हैं सक्रिय, नाम सुनकर आप भी हैरान होजाओगे
जम्मू कश्मीर जो एक समय में आतंकियों के साए में रहा करता था
आज के समय में यहां आतंकवाद लगभग खत्म सा माना जा रहा है। जम्मू कश्मीर में कुछ ही दिनों पहले जी 20 सम्मेलन हुआ है, जिसने यह बता दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश अब सुरक्षित है और यहां पर्यटक आराम से घूमने आ सकते हैं।ये वही जम्मू कश्मीर हैं जहां पहले आतंकवाद बोला करता था, यहां के लोग डरे सहमे से हुआ करते थे, लेकिन 2019 के बाद से यहां आतंक और आतंकवादियों में काफी कमी आ गई है।
न जाने कितने जवान हुए शहीद
सरकार कितना भी प्रयास कर लें, लेकिन ये आतंकी सुधारने वालों में से नहीं हैं। आज के समय भी पाकिस्तान और ऐसे कई आतंकी संगठन है जो कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय है और आए दिन नए नए हमलों, वारदातों और ब्लास्ट को अंजाम देते हैं। इन आतंकी हमलों में हमने हमारे न जाने कितने ही फौजियों को खोया है।
नहीं बाज आ रहे दहशतगर्द
इन आतंकवादियों से हमारी रक्षा के लिए हमारे देश के जवान हर समय सीमा पर मौजूद होते हैं। कई ऐसे भी संगठन है जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके ये दहशतगर्द बाज नहीं आ रहे हैं।
आइये जानते हैं कि वो कौन से आतंकवादी संगठन है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाई हुई है और इस समय केंद्र शासित प्रदेश में मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में 10 बड़े आतंकी संगठन मौजूद हैं, जिनमें
- जैश-ए-मोहम्मद
- लश्कर ए तैयबा
- हिजबुल मुजाहिद्दीन
- लश्कर-ए-जब्बार
- हरकत उल मुजाहिद्दीन
- जमात उल मुजाहिदीन
- अल बदर
- हरकत-उल-अंसार
- लश्कर-ए-उमर
- हरकत उल जेहाद-ए-इस्लामी
ये 10 बड़े आतंकी संगठन हैं जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मौजूद है और इनके आतंकी सक्रिय हैं।
इन 10 संगठनों का नाम देख कर आप सोच रहे होंगे कि इतने खतरनाक आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर में हैं और दहशत फैलाए हुए हैं, लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है।
जी हां… ये तो सिर्फ 10 नाम है जो अभी तक आपने पढ़ें हैं। आगे और भी नाम हैं और ऐसे नाम जिनके बारे में सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाए।
इन 10 प्रमुख संगठनों के अलावा जम्मू कश्मीर में
- अल जिहाद
- तहरीक-ए-जिहाद
- जम्मू-कश्मीर नेशनल लिबरेशन आर्मी
- मुस्लिम जांबाज फोर्स
- पीपुल्स लीग
- इस्लामी इंकलाबी महाज
- जम्मू कश्मीर स्टूडेंटस लिबरेशन फ्रंट
- कश्मीर जिहाद फोर्स
- अल उमर मुजाहिदीन
- तहरीक-उल-मुजाहिदीन
- अल जिहाद फोर्स
- अल बर्क
- तहरीक-ए-जिहाद-ए-इस्लामी
- इख्वान-उल-मुजाहिदीन
- इस्लामिक स्टूडेंटस लीग
- महाज-ए-आजादी
- इस्लामी जमात-ए-तुलबा
- मुस्लिम मुजाहिदीन
- अल मुजाहिद फोर्स
इनके जैसे कई संगठन जम्मू कश्मीर में काम कर रहे हैं। इसके अलावा यहां मुत्ताहिदा जिहाद काउंसिल, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस और दुख्तरान-ए-मिल्लत जैसे कई अलगाववादी संगठन भी शामिल हैं।
प्रतिबंधित संगठन
- लश्कर ए तैयबा
- हरकत उल मुजाहिदीन
- जैश-ए-मोहम्मद
- हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी
- हरकत-उल-अंसार हिजबुल मुजाहिदीन
- अल उमर मुजाहिदीन
- जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट,
- स्टूडेंटस इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)