JKSSB Field Assistant Admit Card: जेकेएसएसबी फील्ड असिस्टेंट एग्जाम एडमिट कार्ड रिलीज, 29 Oct को होगी परीक्षा
JKSSB Field Assistant Admit Card 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और जन्मतिथि को एंटर करना होगा। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। इसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।
HIGHLIGHTS
- आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जारी हुए प्रवेश पत्र
- कैंडिडेट्स ईमेल सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड करें हॉल टिकट
- 29 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होगी परीक्षा
JKSSB Field Assistant admit Card Out: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने फील्ड असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जेकेएसएसबी ने इस भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और जन्मतिथि को एंटर करना होगा। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। इसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।
JKSSB Field Assistant admit Card Out: 29 अक्टूबर, 2023 को होगी परीक्षा
उम्मीदवारों को यह भी जांच करनी चाहिए कि एडमिट कार्ड पर दी गई व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर सही ढंग से प्रकाशित हो। अगर ऐसा नहीं है तो वे इसके लिए भी बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर, 2023 को होना है।
JKSSB Field Assistant admit Card Out: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
JKSSB ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी कैंडिडेट्स को कोई कठिनाई आती है तो वे इसके लिए जेकेएसएसबी हेल्पडेस्क से 0191-2461335 (जम्मू) और 0194-2435089 (श्रीनगर) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी जेकेएसएसबी को helpdesk.jkssb@gmail पर लिख सकते हैं।