Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.

सनसनी नहीं सिर्फ समाचार ✓

news

नौकरी के बदले जमीन स्कैम मामले में आरजेडी नेताओं पर CBI की कार्रवाई

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आज फिर सीबीआई की बिहार में कार्रवाई चल रही है जिसके तहत  राजद एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। बता दें, सुनील कुमार सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले राजद के पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।दरअसल    2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे जहाँ  आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले में आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए और  सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। रेलवे ल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर लगा है। इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है IRCTC का मामला रेलवे भर्ती घोटाले से अलग है। IRCTC घोटाला का आरोप भी 2004 में लालू के रेल मंत्री रहते होने की बात है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने उस वक्त रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह IRCTC को सौंप दिया था जहाँ  इस दौरान रांची और पुरी के बीएनआर होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को लेकर जारी टेंडर में अनियमिताएं किए जाने की बातें आई थीं। ये टेंडर 2006 में एक प्राइवेट होटल सुजाता होटल को मिला था। आरोप है कि सुजाता होटल्स के मालिकों इसके बदले लालू यादव परिवार को पटना में तीन एकड़ जमीन दी, जो बेनामी संपत्ति थी। इस मामले में भी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई लोग आरोपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *