Karnataka Election 2023: पीएम ने किया ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का धुआंधार प्रचार जारी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने यहां भी कांग्रेस को बजरंग दल के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया। इसके अलावा पीएम ने फिल्म ‘The Kerala Story’ का भी जिक्र किया।
रैली में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र
पीएम ने कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों चर्चा में है। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म उस राज्य में आतंकी साजिशों का खुलासा करती है। मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि के लिए जाने जाने वाले राज्य केरल में कैसे आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस फिल्म से पता चलता है।
झूठे सर्वे कर रही कांग्रेस
मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है। बीते कई चुनावों से ऐसे ही झूठे नैरेटिव बनाकर, झूठे सर्वे करवा कर अपनी वाहवाही करती है। यहां कर्नाटक में भी कांग्रेस यही कर रही थी। वे मतदाताओं को भटका रहे हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टिकरण के लिए है, यह सिर्फ प्रतिबंधों के बारे में है। कर्नाटक के लोग उनकी तुष्टिकरण की राजनीति देख रहे हैं। मैं बजरंग बली का नारा लगाता हूं, वे मुझे नापसंद करते हैं।