newsराशिफल

Karwa Chauth 2023 : कल देशभर में सुहागन मनाएंगी ‘करवा चौथ’ का त्योहार, जानें कहां पर कब होगा चांद का दीदार

Karwa Chauth Vrat 2023 करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं द्वारा अपने पति के लंबी उम्र के लिए किया जाता है। वहीं अब कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं। इस साल करवा चौथ का यह व्रत 01 नवंबर बुधवार के दिन रखा जाएगा।

HIGHLIGHTS

  1. Karwa Chauth 2023 Live: 1 नवंबर को देशभर में मनाया जाएगा करवा चौथ का व्रत
  2. Karwa Chauth Live: सुहागिन महिलायें रखेंगी अपने पतियों के लंबी उम्र के लिए व्रत
  3. Karwa Chauth Vrat 2023: बाजारों में करवा चौथ की धूम

 

 Karwa Chauth 2023 LIve करवा चौथ का व्रत महिलायें अपनी पतियों के लंबी उम्र के लिए करती हैं। यह त्योहार हर साल मनाया जाता है। इस दिन महिलायें दिनभर बिना अन्न और जल के व्रत रखी हैं और शाम को छलनी से चांद को देखकर (Karwa Chauth Moonrise Time) अपना व्रत खोलती हैं। इस दिन सुहागिनों को चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Karwa Chauth Pooja: कैसे करें करवा चौथ पर पूजा?

Karwa Chauth Pooja: जिस तरह से करवा चौथ बेहद खास है। ठीक इसी तरह से इस पर्व पर पूजा की विधि का भी अपना ही महत्व है। करवाचौथ पूजा का विधि के लिए अठवारी और हलवा बनाएं और पीली गौर बनाएं और उनके साथ गणेश भगवान को बिठाएं।

इसके बाद सुहाग के सामान से गौरी का श्रृंगार करें। करवा में गेहूं, बताशे और मिठाई रखें और करवा पर स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद गौरी-गणेश की परंपरानुसार पूजा करें। ध्यान लगाकर करवा चौथ की कथा सुनें।

कथा सुनने के बाद करवा पर हाथ घुमाकर अपनी सासू मां के पैर छूकर आशीर्वाद लें और करवा उन्हें दे दें। वहीं, रात में चांद निकलने के बाद छलनी से चांद देखें, पूजा करें और चंद्र देवता को जल चढ़ाएं।

Karva Chauth : इन मंत्रों की आराधना के साथ अकरें पूजा

Karva Chauth Live:  काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री प्रो. विनय पांडेय के अनुसार तिथि विशेष पर पूरे दिन उपवास रख कर रात्रि में सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी गौरी की ‘शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं सन्ततिं शुभाम्। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।।’ मंत्र से आराधना कर शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए।

Karwa Chauth : इन मंत्रों के साथ दें चांद को अर्घ्य

Karwa Chauth 2023 Live: नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे

Karwa Chauth 2023: चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं तोड़ती हैं अपना व्रत

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पति-पत्नी के बंधन और प्यार का खास उत्सव है। इस दिन को लेकर यह भी माना जाता है कि यह व्रत परिवार में सौभाग्य और समृद्धि लाता है। इस व्रत को पूरे दिन करने के बाद शाम को महिलाएं चंद्रमा को जल और मिठाई से अर्घ्य देती हैं और फिर अपना व्रत तोड़ती हैं।

Karwa Chauth Moonrise Live: करवा चौथ पर कब होगा चंद्रोदय?

Karwa Chauth Moonrise Live: करवा चौथ व्रत पर पंजाब में चांद रात 08 बजकर 10 मिनट पर निकलेगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चांद का दीदार रात 8:07 मिनट पर होगा।

Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ की सरगी में क्या-क्या करें शामिल

Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ की सरगी में 16 श्रृंगार का सामान जैसे कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, सिंदूर, बिछिया, काजल आदि जरूर शामिल करना चाहिए। सरगी में ताजे और मौसमी फलों को शामिल करना चाहिए। सरगी में सास अपनी बहू को मीठे के रूप में दूध से बनी खीर आदि भी दे सकती हैं।

Karwa Chauth 2023 Live: करवा चौथ के व्रत में सरगी का भी अपना एक महत्व

Karwa Chauth 2023 Live:  करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म की महिलाओं के लिए सबसे प्रमुख व्रत में से एक है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा खुशहाल वैवाहिक जीवन और पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है। करवा चौथ के व्रत में सरगी का भी अपना एक महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *