लक्ष्य सेन का गोल्ड मेडल मुकाबला शुरू, पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को 15 मेडल जीते. यह अब तक का एक दिन का बेस्ट प्रदर्शन है. आज भारत को एक और गोल्ड मेडल महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की बदौलत देश को हासिल हुआ. पीवी सिंधु ने सीधे गेम में कनाडा की शटलर को गोल्ड मेडल मैच में शिकस्त दी और बर्मिंघम में तिरंगा लहरा दिया. सिंधु ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल में हांगकांग में जन्मी कनाडा की शटलर मिशेल ली (Michelle Li) को 21- 15, 21-13 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सिंधु का एकल स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक है. मिशेल ली वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को हराया था. ऐसे मे सिंधु ने मिशेल ली से 8 साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया. सिंधु को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 48 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.