पुलिस की मौजूदगी में भगवान हनुमान जी का मंदिर तोडा गया
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्धाज ने आज आम पार्टी पार्टी में एक प्रेस वार्ता किया। इस वार्ता में उन्होंने चांदनी चौक कि सौंदियकरण के दौरान 100 साल पहले की हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर सफाई दी और भाजपा पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ भारद्धाज ने कहा कि दो दिन पहले चांदनी चौक के अंदर , उत्तरी दिल्ली नगर निगम जो की भाजपा के अधीन है।
रात में हजारो की संख्या में तैनात दिल्ली पुलिस के तैनाती के बीच भगवान हनुमान की मंदिर तोड़ दी। जब से भाजपा की पोल खुली है तब से भाजपा अनाप सनाप बोल रही है। भाजपा शासित नार्थ MCD द्वारा पुलिस की मौजूदगी में चांदनी चौक में भगवान हनुमान जी का मंदिर तोड़ गया। छोटे छोटे जगह तोड़ने के समय कोर्ट में बताया जाता है कि उनके पास पुलिस उपलब्ध नहीं है लेकिन भाजपा हनुमान जी का मंदिर तोड़ने के लिए 1000 पुलिस वाले तैनात करती है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता बताए की उनके मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के जाने बिना उनका अफसर हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कैसे कह रहा है कि हमने सारी तैयारी कर ली है मंदिर को तोड़ दिया जाएगा।
आदेश गुप्ता बताए कि ये शपथ पत्र उनका है या नहीं है | मानुषी नाम की संस्था जो संजय भार्गव चलाते हैं, भाजपा सांसद विजय गोयल के बहुत करीब है। जो बार-बार कोर्ट में जाकर मंदिर तोड़ने के लिए कह रही थी। आम आदमी पार्टी से दुश्मनी है तो हमसे निकालिए हनुमान जी से मत निकालिए, इससे भगवान राम भी नाराज़ हो जाएंगे।