LPG Cylinder: 75 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त देगी मोदी सरकार, जानिए किसे मिलेगा फायदा सभि
अब सरकार ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है।
उज्ज्वला योजना ये कनेक्शन प्रदान करेगी। इससे जुड़े प्रस्ताव को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के फेज-3 को आज मंजूरी मिली है. इसे लगभग 7,210 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेटने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.
केंद्रीय सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम पर एलपीजी गैस सिलेंडर की लागत में 200 रुपये की छूट दी है। अब उज्ज्वला योजना में 400 रुपये की छूट मिल रही है। अब सरकार ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। उज्ज्वला योजना ये कनेक्शन प्रदान करेगी। इस प्रस्ताव को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMU) के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए अनुदान देने की योजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। अगले तीन वित्तीय वर्षों में इसके तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। सरकारी खजाने पर इससे 1,650 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
75 लाख मुफ्त LPG कनेक्शन को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे. अगले 3 वर्षों में ये LPG कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे. सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन का समर्थन करने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दे दी है.