newsराज्य

Madhya Pradesh _मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है। उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया। दूसरी तरफ, वे कहते हैं

उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है…वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है। हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने…लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई। ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ। जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे (भाजपा) ऐसा करते हैं कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे। अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

खेती की लागत कम करने का मकसद

यादव ने कहा कि कृषक न्याय योजना का मकसद किसानों के लिए खेती की लागत को कम करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में सत्यारूढ़ भाजपा किसानों की आय बढ़ाने की बातें जरूर करती है, लेकिन इनकी नीति‍यां कृष‍ि लागत को बढ़ाने वाली हैं. जिससे किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं. यादव ने कह‍ा कि खेती की लागत को बढ़ाने में बिजली की खपत का अहम रोल है. खेती में लघु, सीमांत एवं मझोले किसानों को 5 एचपी तक के कृष‍ि सिंचाई यंत्रों की जरूरत होती है. कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को 5 एचपी तक की बिजली मुफ्त में मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इसके बाद किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर्ज मुक्त‍ि दी जाएगी. इसमें बिजली के अब तक के बकाया बिल सहित अन्य सभी प्रकार के कर्जे माफ होंगे. यादव ने दलील दी कि खेती के काम के लिए किसानों को 12 घंटे अबाध बिजली मिलेगी और किसानों के विरुद्ध दर्ज आंदोलन के मुकदमे वापस होने पर ही किसान चिंता मुक्त होकर अपना काम कर सकेंगे. इससे बेहतर उत्पादन होगा और कृष‍ि आधारित राज्य की अर्थव्यवस्था को गत‍ि मिलेगी. यही योजना सही मायने में किसानों को न्याय दिला पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *