मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी हुआ कोरोना
कोरोना वायरस लगातार भारत में अपने पैर पसार रहा है और देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 13 लाख के पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 हजार से अधिक मामले सामने आए है जिसने सबको मजबूर कर दिया है. इसी बीच मध्यप्रदेश से बड़ी खबर आई है.
ये भी पढ़े : अमेरिका से 6, P-81 एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी में भारत
दरअसल, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी कोरोना पॉजीटिव पाए है जहां इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्विट कर दी है. शिवराज सिंह ने ट्विट कर कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. साथ ही उन्होने कहा कि मेरे साथ रहने वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं.