देशविदेश

दोपहर की फटाफट खबरें Midday news| Mobile News. 13th January 2021

1 – कुवैत में सुरक्षित  अपने-अपने स्थानों पर लौटे यूएई में फंसे भारतीय प्रवासी , कोरोना के नए स्ट्रेन के मामलों के बाद हवाई अड्डे बंद होने से फस गए थे लोग । 

2 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद से नहीं हटाना चाहते उपराष्ट्रपति पेंस , संविधान के 25वें संशोधन को लागू करने से किया इनकार। 

3 – बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने धरने पर बैठे किसानों पर खड़े किये सवाल , कहा – आंदोलनकारी किसानों को नहीं पता कानून में समस्या, किसी के कहने पर बैठे।

4 – बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के अनुसार बीजेपी नहीं है मुस्लिम विरोधी पार्टी, बोले – मुसलमान उन सभी राज्यों में सुरक्षित हैं जहां बीजेपी सत्ता में है।

5 – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन के मौके पर शेयर की खास तस्वीर , बचपन की फोटो के साथ प्रियंका को दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ।

6 –  देश में आज मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं।

7 – NCB ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से की पूछताछ , एनसीबी के मुताबिक, समीर खान और करन सजनानी के बीच हुआ  20 हजार रुपये का लेन-देन

8 – अनिश्चितकाल के लिए टाला गया 17 जनवरी को होने वाला पोलियो टीकाकरण दिवस , कोरोना वक्सीनशन के चलते लगाई गई है रोक। 

 9- सुप्रेम कोर्ट के कृषि कानून वापस लेने के फैसले के बाद भी सीमाओं पर डटे हैं आन्दोलनकारी किसान , बोले – लड़ रहे हैं अपनी नस्लों को बचाने की लड़ाई

 10- आज कृषि कानून की कॉपी जला कर विरोध प्रदर्शन करेंगे किसान , शाम साढ़े पांच बजे यूपी गेट पर लोहड़ी के कार्यक्रम में होगा प्रदर्शन। 

 11 – घने कोहरे से धुंधला पड़ा ताज महल , शीत लहर से कांप उठे उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग। 

 12- बदायूं मामले में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, गवाहों को बुला कर की पूछताछ।

 13 – अयोध्या के विवादित राम मंदिर मामले में आज  पुनरीक्षण याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ आज करेगी सुनवाई, 32 अभियुक्तों को बरी करने के फैसले को दी गई है चुनौती

 14 -गोरखपुर महोत्‍सव में खूब दिखा खादी का जलवा, मुक्‍ताकाशी मंच पर जीवंत हुआ चौरीचौरा कांड

 15 – ओमान को मिलेगा अपना पहला क्राउन प्रिंस ,सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैद ने की  संविधान में कई अहम संशोधनों की घोषणा। 

 16 –  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुई तोड़ फोड़ , कोर्ट ने तीन दोषियों को सुनाई 2 -2 साल की सजा

 17 – पिच से छेड़छाड़ के आरोप पर बोले स्टीव स्मिथ , बॉलिंग लाइन समझने के लिए अक्सर करता हूं ऐसा

 18 – ब्रिस्बेन में मैच से पहले टीम इंडिया के 13  खिलाड़ी हैं चोटिल , वही बुमराह भी पेट में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से हुए बाहर

 19 – जनवरी में गर्लफ्रेंड नताशा संग शादी करेंगे एक्टर वरुण धवन , अलीबाग में 200 मेहमानों के लिए होगई है होटल की बुकिंग।

 20  – ऑडियंस को थिएटर तक लाएंगे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, होली पर रिलीज हो सकती है अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *