Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
देशविदेश

दोपहर की फटाफट खबरें | Midday News |Mobile News 24., 5th January 2021

1 – चीन ने LAC पर एक दिखाई अपनी हरकत एलएसी से महज 200 मीटर की दूरी पर तैनात किये टैंक,  भारतीय सेना हुई पूरी तरह चौकस|

2 – नई संसद का बनाने का रास्ता साफ , सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को सही ठहराया|

3 – भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में आई मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 16,375 नए मरीज

4 – कोरोना महामारी के बीच देश में अब बर्ड फ्लू का मामला आया सामने , हिमाचल के कांगड़ा जिले के पौंग बांध अभयारण्य में बीते एक हफ्ते में 1800 प्रवासी पक्षी हुए इसके शिकार

5 -प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोच्चि-मेंगलुरु नेचुरल गैस पाइपलाइन की शुरुआत , इस प्रोजेक्ट पर खर्च हुए है करीब 3000 करोड़ रुपए।

6 -भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को 86वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा वरिष्ठ एवं सम्मानित नेताओं में मुरली मनोहर जोशी एक, देश के विकास में उनका महत्व पूर्ण योगदान

7 -कोवैक्सिन को ‘पानी’ बताने पर भड़के बायोटेक अध्यक्ष, सीरम पर किया पलटवार

8 -सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का नाम लिए बिना इल्ला ने कहा, ‘हमने 200 प्रतिशत ईमानदार नैदानिक परीक्षण किए हैं

9 -ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए फिर लगाया सम्पूर्ण लॉक डाउन, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल भी रहे बंद

10 -दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने गिराया तापमान

11 -विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से जाएंगे श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर, इस दौरान कर सकते हैं मछुआरों की रिहाई की बात

12 -कल किसान और सरकार के बीच हुई आठवीं बैठक में भी नहीं निकला हाल , अब  8 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान

13 – राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार ग्राहकों के हित में किया बड़ा फैसला , अब ऑनलाइन फ्रॉड होने पर बैंक करेगा ग्राहकों के नुक़सान की भरपाई ।

14 – who प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रियेसिस  ने कारोना वैक्सीन को लेकर की भारत को तारीफ ,कहा -कोरॉना मामलों को खत्म करने में भारत ने उठाए है सराहनीय कदम|

16 – कनाडा में कोरोना महामारी के बीच मंत्रियों को विदेश में छुट्टिया मानना पड़ा भरी , 8 नेताओं को अपने पद से देना पड़गया इस्तीफ़ा। 

17 – तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका ,  केएल राहुल चोट के चलते हुए सीरीज़ से बहार , बीसीसीआइ ने खुद दी इस बात की जानकारी। 

18 – तीसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी कर सकते हैं डेविड वॉर्नर ,चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने सिलेक्टर्स के साथ हुई मीटिंग के बाद दिए संकेत। 

19 – एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दिलजीत दोसांज को कहा ‘लोकल क्रांतिकारी’, दिलजीत ने दिया करारा जवाब, बोले – ” तुम्हे अपना PR बना लेता हूँ” 

20 – बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज मना रही हैं 35th बर्थडे , एक्टर प्रभास , आलिया भट्ट समेत कई सेलिब्रिटीज ने किया विश। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *