जम्मू में हर घर में नल से जल देने में हांफ रहा मिशन, 35 प्रतिशत आबादी को अभी भी नहीं मिला पानी
हर घर नल से जल कर मिशन अभी जम्मू-कश्मीर में पूरा नहीं हुआ है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की 74 प्रतिशत आबादी को ही नल से जल मिल रहा है। यानी अभी भी 36 प्रतिशत आबादी इस मिशन से कोसों दूर है। जम्मू संभाग में अभी तक महज 64 प्रतिशत आबादी को ही इस मिशन में कवर किया जा सका है।
HIGHLIGHTS
- जम्मू में हर घर में नल से जल मिशन पूरा नहीं हुआ है।
- घाटी में 82 प्रतिशत जो जम्मू संभाग में अब तक 64 प्रतिशत हुआ काम
- प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की 36 प्रतिशत आबादी अभी भी नल से जल से दू
कश्मीर की स्थिति फिर भी बेहतर है, वहां 82.04 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन यह मिशन जम्मू संभाग की पहाड़ियां चढ़ने में हांफ रहा है। जम्मू संभाग में अभी तक महज 64 प्रतिशत आबादी को ही इस मिशन में कवर किया जा सका है।
कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा नल से जल मिशन
जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर हमेश मनचंदा ने दावा किया है कि 31 दिसंबर 2024 तक लक्ष्य को पूरा कर 6650 गांवों में मौजूद 18 लाख उपभोक्ताओं तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। जम्मू के मुकाबले कश्मीर में मिशन तेजी से बढ़ रहा है। जिला श्रीनगर और बारामुला के अधीन आने वाले सभी गांवों में 100 प्रतिशत आबादी तक नल से जल पहुंच गया है।
कहां कितना पहुंचा पानी?
वहीं, घाटी के ही अन्य जिलों की बात करें तो पुलवामा में 85.57 प्रतिशत, शोपियां में 84.10 प्रतिशत, अनंतनाग में 80.13 प्रतिशत, बारामुला में 76.70 प्रतिशत, कुलगाम में 76.35 प्रतिशत, बांडीपोरा में 76.19 प्रतिशत, बडगाम में 75.05 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 69.71 प्रतिशत पानी पहुंच चुका है।
रियासी जिले में सबसे अधिक हुआ काम
वहीं,जम्मू संभाग के अधीन आने वाले जिलों के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो सबसे अधिक काम जिला रियासी में हुआ है। यहां गांवों में बसी 77477 आबादी में से अब 67862 उपभोक्ताओं के साथ 87.59 प्रतिशत काम पूरा किया गया है।
इसके अलावा सांबा में 80.90 प्रतिशत, पुंछ में 75.33 प्रतिशत, डोडा में 68.41 प्रतिशत, कठुआ में 60.91 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 60.06 प्रतिशत, राजौरी में 59.61 प्रतिशत, रामबन में 57.20 प्रतिशत, ऊधमपुर में 55.56 प्रतिशत, जम्मू में 54.26 प्रतिशत आबादी अब तक मिशन में शामिल हुई है। कुलकर मिलाकर कहें तो ग्रामीण इलाकों में बसे 18,68263 उपभोक्ताओं में से अब तक 13,19659 उपभोक्ताओं तक मिशन के तहत नल से स्वच्छ जल पहुंच रहा है।
जम्मू कश्मीर के हर गांव में होगी पानी की जांच
मिशन को कामयाबी की ओर ले जाने के साथ-साथ पानी की स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों में पानी की जांच करने के लिए कमेटियां बनाई गई हैं। करीब 32000 महिलाओं को पानी की जांच का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें फील्ड टेस्टिंग किट्स भी मुहैया कराई गई हैं।