Modi Sarkar: PM Ujjwala Yojana के तहत सरकार देगी 75 लाख अतिरिक्त LPG कनेक्शन, 1,650 करोड़ रुपये किए मंजूर
PM Ujjwala Yojana मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 1650 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक ने यह फैसला किया। गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिलता है।
एजेंसी। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को तेल विपणन कंपनियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 1650 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इस पैसे का उपयोग उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन देने के लिए किया जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बाताचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख अतिरिक्त एलपीजी के कनेक्शन देने के फैसले को मंजूरी दी है