13 December News, आज की ताजा खबरें, morning news, aaj ki taja khabren, newz, top20, mobile news 24
13 December News, आज की ताजा खबरें, morning news, aaj ki taja khabren, newz, top20, mobile news 24
मुंबई के ताज होटल में आज होगी G20 की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें की भारत को जी20 की कमान मिली जिसे लेकर बैठकों का दौर कई शहरों में जारी है
आज है काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की पहली वर्षगांठ, जहा इस अवसर पर कई धार्मिक कायकर्म आयोजित होंगे वही इस कार्यकर्म में शामिल होने के लिए आज cm योगी भी वाराणसी पहुंचेंगे बता दें की 13 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण
उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपना दमखम दिखाएंगे। जिसके तहत मुख्यमंत्री आज के बाद सभी नगर निगमों के अलावा बड़े निकाय वाले शहरों के भ्रमण पर निकलेंगे जहा वह रोड शो के साथ ही बड़ी सभाएं भी करेंगे
Uttarakhand में कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी शासनादेश न होने से गेस्ट टीचर्स हुए खफा, आज से कर सकते है आंदोलन
Ujjain में आज से पांच दिवसीय विराट संत सम्मेलन, का आयोजन होने जा रहा है जिसमे देश भर से साधु-संत, महंत-महामंडलेश्वर, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बाबा रामदेव और साध्वी ऋतंभरा सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल हो सकते है
लंदन से पाकिस्तान लौटा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भगोड़ा बेटा सुलेमान , आज कर सकता है सरेंडर बता दें की सुलेमान शहबाज पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं।जिस कारन गिरफ्तारी से बचने के लिए वो चार शाल से लदान में रह रहा तहा पर शीर्ष अदालत ने फिलहाल सुलेमान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी
मध्यप्रदेश में बंद होंगे हुक्का लाउंज आज 13 कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा बिल ; बता दें की प्रदेश में 200 से ज्यादा हुक्का बार चल रहे
बिहार विधानसभा का शीत सत्र शुरू हो रहा है। जो 5 दिनों तक चलेगा इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक और राजकीय कार्य किए जाएंगे। ये 17वीं विधानसभा का सातवा सत्र है, वही विपक्ष का आरोप- सरकार विपक्ष के सवालों से भाग रही, इसलिए सत्र छोटा है
बुंदेलखंड की संस्कृति को सहेजेगी सरकार, ऐतिहासिक किलों का होगा कायाकल्प
रोसड़ा में सेंट्रल बैंक लूटकर भागे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, रुपयों से भरा दो बैग और एक कार्टन बरामद
करोल बाग की तहबाजारी की दुकानें पंचकुइयां रोड पर होंगी शिफ्ट, दिल्ली HC ने MCD को दिया अल्टीमेटम
हरियाणा के सोनीपत में दरवाजा तोड़ नशा मुक्ति केंद्र में घुस युवक, कर पिस्तौल के बल पर नकदी और एक साथी को भी छुड़ा ले गया अपराधी।
उत्तराखंड के वित्तमंत्री ने बिल लेकर खरीदारी करने वालों को दिया तोफा कहा बिल दिखाओ तोहफा पाओ।
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी निलंबित IAS पूजा सिंघल के जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 2 जनवरी को होगी सुनवाई
CM शिवराज ने फिर कही बड़ी बात, बोले- धर्मांतरण को लेकर प्रदेश की धरती पर नहीं चलने देंगे षड्यंत्र
अनियमितताओं’ के आरोपों के बीच हाई कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में भर्ती प्रक्रिया को रोका।
रामकृष्ण शारदा मठ की अध्यक्षा प्रब्रजिका भक्तिप्राणा का निधन, 102 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
शिवसेना चुनाव चिह्न विवाद की सुनवाई के लिए EC ने दी 5 जनवरी की तारीख, दोनों गुटों के वकीलों नें मांगा था समय
गुजरात के कच्छ में बीएसएफ की कार्रवाई, हारामी नाला क्रीक से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार, बनने से राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं में बढ़ा उत्साह भारत जोड़ो यात्रा से भी गहलोत लगातार दुबारा सरकार बनाने की कवायद में जुटे
चन्दन कुमार महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकि नगर में जहां 88 हजार ऋषियों ने त्रेतायुग में यज्ञ किया था, वहां महर्षि वाल्मीकि माता जानकी के साथ लव कुश की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए रविवार दोपहर प्रबुद्ध जनों एवं समाजिक संगठनों ने एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया। बैठक की अध्यक्षता नदी घाटी योजना माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य पारसनाथ तिवारी ने किया तो संचालन सारण स्नातक क्षेत्र के एमएलसी प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने किया।
संजय भर्ती सोनभद्र : बीना नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)के मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 संपन्न हुआ जहा सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन किया गया
प्रवीण कुमार महोबा में तेज रफ्तार का दिखा कहर जहा ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्री को मारी टक्कर । पिता की मौके पर मौत, बेटी गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल किया गया रेफर कबरई थाना क्षेत्र की मंगलम साड़ी सेन्टर के सामने की है घटना
दलीप सुलतानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कूरेभार में व्यवसाईक प्रतिष्ठानों पर सेलटैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की सूचना मिलने पर दुकानें बंद कर चंपत हुए व्यापारी।
जिला पदाधिकारी , सहरसा anad shrama की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी से रबी आच्छादन, उर्वरक भंडार स्थिति एवं डीजल अनुदान की समीक्षा की गई।